चारधाम यात्रा तैयारियों का डीएम ने लिया जायज़ा
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने चारधाम यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सफाई, सुरक्षा, पेयजल, बिजली और पार्किंग व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। पुलिस चौकी को आकर्षक...

चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने श्रीनगर में गुरुवार को यात्रा मार्ग एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल, बिजली और पार्किंग व्यवस्थाओं को बेहतर करने के सख़्त निर्देश दिए। डीएम ने कीर्तिनगर के समीप पुलिस चौकी और आसपास क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने सड़क किनारे सफाई, गड्ढों को भरने और पर्यटकों की सुविधा देखते हुए पुलिस चौकी को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने एनआईटी मैदान, आवास विकास मैदान पार्किंग और पॉलिटेक्निक परिसर में बनाए गए ट्रांजिट कैम्प का निरीक्षण कर पेयजल, विद्युत आपूर्ति और नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने व कंट्रोल रूम स्थापित करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।