International Labor Day Voter Awareness Camp Held in Bagyal Village to Strengthen Democracy मनरेगा मजदूरों को किया शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsInternational Labor Day Voter Awareness Camp Held in Bagyal Village to Strengthen Democracy

मनरेगा मजदूरों को किया शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित

गुरुवार को बग्याल गांव में ''मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी'' कार्यक्रम के तहत श्रमिकों के लिए मतदान जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। बीडीओ डॉ. अमित ममगाईं ने श्रमिकों को मतदाता शपथ दिलाई और सभी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 1 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
मनरेगा मजदूरों को किया शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित

स्वीप कार्यक्रम के तहत ''मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी'' के तत्वावधान में गुरुवार को बग्याल गांव मे अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिकों को मतदान जागरूकता हेतु मनरेगा जाबकार्ड धारक श्रमिकों के साथ एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीडीओ डॉ. अमित ममगाईं ने उन्हें मतदाता शपथ दिलाई व हस्ताक्षर अभियान के साथ शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। बीडीओ ममगाईं ने श्रमिक मतदाता चौपाल में अपनी बात रखते हुए कहा कि लोकतंत्र में गरीब हो या अमीर सभी को वोट देने का बराबर अधिकार है। इसलिए सभी निर्वाचनों में अधिक से अधिक लोग मतदान करने अवश्य जायें इससे लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम अपने अधिकार को जब तक प्रयोग नहीं करेंगे तब तक हमें मजबूती प्रदान नहीं होगी। अपने अधिकार को प्रयोग करते हुए हम एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। जिला स्वीप प्रभारी डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि राष्ट्रहित में हमें अपना मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए व किसी भी लोभ लालच में न फंसना चाहिए। यदि चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं तो उनके झांसे में न आएं और निष्पक्ष व निर्भिक होकर मतदान करें और एक स्वच्छ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाकर सशक्त मतदाता बने। इस अवसर पर मनरेगा कर्मी, ग्राम विकास अधिकारी, व मनरेगा श्रमिक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।