Fraudulent Employee Embezzles Over 10 Lakh from General Store दुकान के खाते से फर्जी दस्तावेज तैयार कर निकाले 10 लाख , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFraudulent Employee Embezzles Over 10 Lakh from General Store

दुकान के खाते से फर्जी दस्तावेज तैयार कर निकाले 10 लाख

Mainpuri News - मैनपुरी। जनरल स्टोर की दुकान की देखरेख कर रहे युवक ने पहले फर्जी दस्तावेज तैयार कर दुकान के खाते से 1087750 रुपये निकाल लिए और इसके बाद दुकान का 17 ला

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 1 May 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
दुकान के खाते से फर्जी दस्तावेज तैयार कर निकाले 10 लाख

जनरल स्टोर की दुकान की देखरेख कर रहे युवक ने पहले फर्जी दस्तावेज तैयार कर दुकान के खाते से 1087750 रुपये निकाल लिए और इसके बाद दुकान का 17 लाख रुपये का माल भी हड़प लिया। पीड़ित में इसका विरोध किया और रुपये वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोतियाना निवासी असरान अहमद पुत्र मुस्ताक अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी मदार गेट किला बजरिया वाली रोड पर न्यू मुस्ताक जनरल स्टोर के नाम से दुकान है।

जिसकी देखरेख वह मदार गेट निवासी रियाज अहमद पुत्र मुस्ताक से करा रहा था। पीड़ित का आरोप है कि 22 फरवरी 2024 को रियाज ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसके खाते से 1087750 रुपये निकाल लिए। जब उसने विरोध किया तो रियाज ने अपने साले मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आकिब पुत्रगण अकबर अली निवासीगण आईसा पब्लिक स्कूल करीमगंज फिरोजाबाद के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसकी दुकान का 17 लाख रुपये का माल भी हड़प लिया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।