Increasing Pilgrim Arrivals for Char Dham Yatra 100 Buses Depart with 3447 Passengers चार दिन में संयुक्त रोटेशन की बसों का शतक, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsIncreasing Pilgrim Arrivals for Char Dham Yatra 100 Buses Depart with 3447 Passengers

चार दिन में संयुक्त रोटेशन की बसों का शतक

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। ट्रांजिट केंद्र पर रजिस्ट्रेशन के लिए यात्रियों की लंबी कतारें लगी हैं। चार दिन में 100 बसों द्वारा 3447 यात्री धामों के लिए रवाना हुए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 1 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
चार दिन में संयुक्त रोटेशन की बसों का शतक

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की आमद धीरे-धीरे अब बढ़ने लगी है। ट्रांजिट केंद्र में सुबह से लेकर रात तक तीर्थयात्री धामों की यात्रा के लिए कतारों में लगकर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, तो चार दिन के भीतर ही संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था की 100 बसें धामों के लिए जा चुकी हैं, जिनमें 3447 यात्री आस्थापथ के लिए रवाना हुए हैं। गुरुवार को समिति की 17 बसों में 572 यात्रियों ने ऋषिकेश से चारधाम के लिए निकले। इसमें ज्यादातर यूपी, हरियाणा और मध्यप्रदेश के यात्री शामिल थे। समिति प्रभारी नवीन तिवाड़ी ने बताया कि बुधवार तक 82 बसों में 2875 यात्री धामों के लिए गए थे।

अब यह संख्या बढ़कर 100 बसों की पहुंच गई है। उन्होंने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यात्रा के जोर पकड़ने की उम्मीद जताई है। वहीं, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए गुरूवार को भी चारधाम ट्रांजिट केंद्र में यात्रियों की भीड़ रही। सुबह से ही यात्रियों की कतारें पंजीकरण काउंटरों पर लग गई थी। रात तक काउंटर पर यात्रियों का रजिस्ट्रेशन के लिए आना-जाना लगा रहा है। रजिस्ट्रेशन एजेंसी की मोबाइल टीम ने कई यात्रियों के जत्थे का उनके ठहराव स्थल आश्रम-धर्मशाला में भी जाकर पंजीकरण किया। संयुक्त पर्यटन निदेशक वाईके गंगवार ने बताया कि ऋषिकेश में चार दिन के भीतर आठ हजार से ज्यादा यात्रियों के पंजीकरण किए गए हैं। यात्रियों के लिए ट्रांजिट केंद्र में ठहरने समेत आवश्यक सुविधाओं को चाक-चौबंद रखा गया है। उनकी स्वास्थ जांच के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग डेस्क व ट्रांजिट चिकित्सालय में 24 घंटे चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।