Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsRun for Ram Pawan Kind 2000 Participants in Gorakhpur Sports Event
क्रीड़ा भारती द्वारा ‘रन फॉर राम दौड़ 4 को
Gorakhpur News - गोरखपुर में 4 मई को 'रन फॉर राम पावन खिंड' दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसमें लगभग 2000 खिलाड़ी भाग लेंगे। विजेताओं को 51 हजार रुपये नगद, मेडल और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 1 May 2025 05:47 PM

गोरखपुर। क्रीड़ा भारती, गोरक्ष प्रांत द्वारा 4 मई को प्रात: 5 बजे से रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम से ‘रन फॉर राम पावन खिंड दौड़ का आयोजन किया गया है। इसमें करीब 2000 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रांत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति ने बताया कि विजेता, उपविजेता और सांत्वना पुरस्कार के रूप में शीर्ष 10 धावकों को 51 हजार रुपये नगद, मेडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। प्रतिभाग करने वाले धावकों को टीशर्ट भी वितरित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।