आकाशवाणी ने किया गंगोत्री, यमुनोत्री यात्रा का लाइव प्रसारण
आकाशवाणी ने पहली बार अक्षय तृतीया पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट उद्घाटन का सीधा प्रसारण किया। मुखबा गांव से मां गंगा की डोली के प्रस्थान से लेकर कपाट उद्घाटन तक सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी...

आकाशवाणी की ओर से पहली बार अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान आकाशवाणी की टीम ने मुखबा गांव से मां गंगा की डोली के प्ररस्थान से लेकर कपाट उद्घाटन तक के सभी कार्यक्रमों का आंखों देखा हाल प्रसारित किया। चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी विनोद कुमार और सहायक निदेशक कार्यक्रम अभिनय श्रीवास्तव ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण 29 अप्रैल से राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया। जिसमें गंगोत्री धाम की यात्रा कवरेज हेतु तकनीकि टीम के साथ डा. बृजेश नारायण व डा. विनोद पोखरियाल ने मुखबा से डोली की विदाई से लेकर गंगोत्री धाम में कपाट उद्घाटन, यात्रा व्यवस्थाओं सहित गंगा धर्मिक एवं आध्यत्मिक सभ्यता से श्रोताओं को जानकारी दी।
वहीं दूसरी ओर प्रेम पंचोली व संकल्प मिश्रा ने भी खरसाली से डोली विदाई से लेकर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की जानकारी श्रोताओं को दी। इस दौरान आकाशवाणी की टीम ने सीएम पुष्ष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम की भी जानकारी साझा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।