International Labor Day Celebration Workers Honored in Lakhimpur श्रमिकों को सम्मान के साथ मिला योजनाओं का लाभ, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsInternational Labor Day Celebration Workers Honored in Lakhimpur

श्रमिकों को सम्मान के साथ मिला योजनाओं का लाभ

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में श्रमिकों को सम्मानित किया गया। विधायक योगेश वर्मा और अन्य अधिकारियों ने 137 श्रमिकों को 43.05 लाख की सहायता राशि वितरित की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 1 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
श्रमिकों को सम्मान के साथ मिला योजनाओं का लाभ

लखीमपुर। अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महिला राजमित्री सहित तमाम श्रमिकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार ने श्रमिकों को सम्मानित किया। श्रमिक दिवस पर जिले के श्रम विभाग से चलने वाली योजनाओं का लाभ 137 श्रमिकों को 43.05 लाख की सहायता राशि देकर दिया। वहीं पांच श्रमिकों को 25-25 हजार की एफडी दी गई। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्रम विभाग की योजनाओं के तहत श्रमिकों को प्रतीकात्मक रूप से लाभ दिया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि तीन श्रमिकों को शिशु हितलाभ, दो को कन्या विवाह सहायता व छह को सावधि जमा का प्रमाणपत्र दिया गया।

वहीं पांच को ईश्रम कार्ड दिए गए। इस दौरान अटल आवासीय विद्यालय की मंडल टॉपर के पिता अनिल दीक्षित को सम्मानित किया गया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ निवासी रामा बाई कौशिक जो निर्माणाधीन जिला अस्पताल में राजमिस्त्री के तौर पर काम कर रही हैं उनको शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि श्रमिक सिर्फ निर्माणकर्ता नहीं, बल्कि राष्ट्र के भविष्य के शिल्पकार हैं। श्रमिकों का पसीना ही हमारी तरक्की की असली चमक है। डीएम ने कहा कि श्रमिक समाज की असली नींव और परिवर्तन के वाहक हैं। उन्होंने श्रमिक अनिल दीक्षित की बेटी अंशिका दीक्षित की प्रेरक सफलता साझा की। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि जब श्रमिक सशक्त होंगे तो समाज समृद्ध होगा। इस दौरान श्रम प्रवर्तन बृजेश चन्द अरविन्द, प्रियंका वर्मा मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।