देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने IPTV (Internet Protocol Television) सेवा का भारत के 2000 शहरों में शुरू कर दिया है। इस नई सेवा के तहत यूजर्स को Netflix, Apple TV+, Amazon Prime Video, SonyLiv, Zee5 समेत कुल 29 लोकप्रिय ओटीटी ऐप्स, 600 से अधिक लाइव टीवी चैनल और तेज़ Wi-Fi इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। जानिए इस सर्विस के बारे में सबकुछ:
Airtel की यह सेवा Xstream Fiber ब्रॉडबैंड के साथ बंडल की गई है। कुछ क्षेत्रों में IPTV प्लान्स की कीमत 599 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। वहीं कुछ अन्य क्षेत्रों में यह प्लान 699 रुपए माह से शुरू होता है। आइए आपको बताते हैं इन दोनों प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में:
एयरटेल का यह वाई-फाई प्लान मनोरंजन के लिए बेस्ट है। 30Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट, 350+ लाइव टीवी चैनल्स (HD चैनल्स समेत), और Zee5, JioCinema समेत 22+ OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।
एयरटेल का IPTV प्लान 699 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। शुरुआती ऑफर में, अगर एयरटेल ग्राहक Airtel Thanks ऐप के जरिए IPTV प्लान खरीदते हैं तो उन्हें 30 दिनों तक मुफ्त IPTV सेवा का लाभ मिल सकता है। एयरटेल के प्लान में 40Mbps स्पीड, लाइव टीवी और OTT का वही पैकेज शामिल है। साथ ही 26 ओटीटी ऐप्स और 350 लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलता है।
Airtel सभी Wi-Fi प्लान्स के साथ मुफ्त Wi-Fi राउटर दे रहा है। अगर ग्राहक 6 महीने या 12 महीने के एडवांस रेंटल प्लान लेते हैं, तो इंस्टॉलेशन भी मुफ्त है। अन्यथा इंस्टॉलेशन चार्ज 1,000 से 1,500 रुपये के बीच देने होंगे। कुछ शहरों में 3 महीने के प्लान पर भी इंस्टॉलेशन मुफ्त दिया जा रहा है।
Airtel अपने नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। मई 2025 में Airtel Thanks ऐप से IPTV प्लान खरीदने पर 30 दिनों तक फ्री सेवा का लाभ मिल सकता है। मौजूदा Wi-Fi ग्राहक Airtel Thanks ऐप या नज़दीकी Airtel स्टोर जाकर आसानी से IPTV सेवा में अपग्रेड कर सकते हैं।
सबसे खास बात यह है कि Airtel इस IPTV सेवा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रहा है। यह सेवा Airtel के मौजूदा Wi-Fi ब्रॉडबैंड प्लान्स में बंडल की गई है ताकि यूज़र बिना किसी रुकावट के एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकें।
यह सेवा देश के 2,000 शहरों में लॉन्च हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर Airtel ने जानकारी दी है कि दिल्ली, राजस्थान, असम और पूर्वोत्तर राज्यों में यह सेवा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। कंपनी के अनुसार इन क्षेत्रों में अगले कुछ हफ्तों में सेवा शुरू कर दी जाएगी।