Central Sanskrit University Launches Admission Process for Gurukul in Devprayag सर्वज्ञबालगुरुकुलम् में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsCentral Sanskrit University Launches Admission Process for Gurukul in Devprayag

सर्वज्ञबालगुरुकुलम् में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में गुरुवार को सर्वज्ञबालगुरुकुलम् में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी । 10 मई तक इसमें कक्षा 6 व

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 1 May 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
सर्वज्ञबालगुरुकुलम् में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में गुरुवार को सर्वज्ञबालगुरुकुलम् में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी। 10 मई तक इसमें कक्षा 6 व 9 में प्रवेश दिये जाएंगे। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने देशभर में स्थित 12 परिसरों में से इस बार देवप्रयाग स्थित श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में बालक-बालिकाओं लिए गुरुकुल खोलने का फैसला लिया है। प्रवेश लेने वाले छात्रों के रहने व भोजन की व्यवस्था परिसर में ही मामूली शुल्क पर होगी। विद्यालय का प्रबंधन श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर करेगा। आगामी सत्र से इस विद्यालय में कक्षा 6 प्रथमा व कक्षा 9 पूर्व मध्यमा से पढ़ाई शुरू हो जायेगी।

परिसर निदेशक प्रो पीवीबी सुब्रह्मण्यम के अनुसार नई शिक्षा नीति के तहत स्थापित इस विद्यालय में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान के साथ ही संस्कृत विषय को प्रमुखता से पढ़ाया जाएगा। यहां योग व खेल भी सिखाए जाएंगे। आरंभ में दोनों कक्षाओं में 20-20 सीटें निर्धारित की गयी हैं। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी के मुताबिक संस्कृत शिक्षा जगत में यह योजना बहुत महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।