फर्जी कंपनी बनाकर दिल्ली के ट्रांसपोर्टर से 3.46 करोड़ की ठगी
पांच पर मुकदमा दर्ज, दिल्ली के ट्रांसपोर्टर की तहरीर पर केस, फर्जी कंपनी से बुक करते थे ट्रक

नई दिल्ली, मुरादाबाद। शहर के जालसाजों ने दिल्ली के एक ट्रांसपोर्टर से फर्जी कंपनी बनाकर 3.46 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली। आरोपियों ने खुद को एक कंपनी का प्रतिनिधि बताकर दो महीने में 200 ट्रकों में विभिन्न राज्यों में माल भिजवाया, लेकिन बकाया भुगतान नहीं किया। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गुरुवार को पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित कृष्णा कुंज कॉलोनी निवासी विनय कुमार पांडे नोएडा सेक्टर-63 की ट्रांसपोर्ट कंपनी एक्सट्रेन्ड स्पेस में उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कि कुछ समय पूर्व उत्तराखंड के रुद्रपुर के इंद्र कॉलोनी निवासी शब्बू खान, मैनाठेर के गांव बरैठा निवासी मोहम्मद सुहेल व सुऐब, अगवानपुर के मोहम्मद युनुस और पाकबड़ा के डींगरपुर रोड आजादनगर निवासी मोहम्मद शहनवाज ने उसने मुलाकात की।
सभी ने कहा कि उनकी टेस्टी नंबर-1 नाम से एक कंपनी अगवानपुर में है, जो देश के अन्य प्रदेशों में माल भेजन का काम करती है। उन्होंने कहा कि उनको माल सप्लाई के लिए प्रति दिन 10 ट्रक चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें एमएम ट्रांसपोर्टर के माध्यम से गाड़ियां बुक करनी होंगी। 10 नवंबर 2024 से 28 जनवरी 2025 तक ट्रकों के माध्यम से माल भेजा गया। आरोपियों ने इस दौरान कुल 200 ट्रक विभिन्न राज्यों में भेजवाए। विनय के मुताबिक, ट्रक रोज़ माल छोड़कर लौटते रहे और आरोपियों ने शुरू में 1.78 करोड़ रुपये भुगतान भी किया। लेकिन शेष 3.46 करोड़ रुपये की रकम रोकी गई। तकादा करने पर आरोपियों ने अलग-अलग खातों से 25 लाख रुपये और दे दिए, लेकिन टेस्टी नंबर-1 नामक कंपनी के किसी खाते से कोई भुगतान नहीं हुआ। शक होने पर जब विनय ने मुरादाबाद पहुंचकर पड़ताल की तो पता चला कि ऐसी कोई कंपनी पंजीकृत ही नहीं है। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।