डूबने की घटनाओं को लेकर प्रशासन सतर्क, दिशा-निर्देश जारी
Bulandsehar News - बुलंदशहर, संवाददाता। डूबने की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से दिशा-निर्दैश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि खतर

डूबने की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से दिशा-निर्दैश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि खतरनाक घाटों/ तालाबों / गड्डों के किनारे न जायें और न ही बच्चों को जाने दें। बते हुए व्यक्ति को धोती, साड़ी, रस्सी या बांस की सहायता से बचायें तथा तैरना नहीं जानते हों तो पानी में बिल्कुल न जाए और सहायता के लिए पुकारें। बच्चों को स्वीमिंग पुल तेज पानी के बहाव में जानें से स्नान करने से रोकें। इसके अलावा बच्चों को पुल/पुलिया/ऊंचे टीलों से पानी में कूद कर स्नान करने से रोकें। यदि बहुत ही आवश्यक हो तो ही नदी के किनारे जायें, परंतु नदी में उतरते समय उसकी गहराई का ध्यान रखें।
गांव/गलियों में डूबने की घटना होने पर आस-पास के लोग आपस में एकत्रित होकर ऐसी दु:खद घटना की चर्चा अवश्य करें कि किस कारण से इस तरह की घटना हुई और ऐसा क्या किया जाए कि इस तरह की घटना फिर कभी न हो। नाव नौकाओं में बैठतें समय भी लाइफ जैकेट अवश्य पहनें। साथ ही यदि कोई डूब जाए तो सबसे पहले देख लें कि डूबे हुए व्यक्ति के मुंह व नाक में कुछ फंसा तो नहीं है यदि है तो उसे निकाले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।