Weather changed in many cities in Rajasthan, hailstorm along with rain and storm, got relief from heat राजस्थान में जयपुर समेत कई शहरों में बदला मौसम, आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे; गर्मी से मिली राहत, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Weather changed in many cities in Rajasthan, hailstorm along with rain and storm, got relief from heat

राजस्थान में जयपुर समेत कई शहरों में बदला मौसम, आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे; गर्मी से मिली राहत

मौसम विभाग ने 2 मई को जयपुर समेत प्रदेश के 30 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में तेज आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, सचिन शर्मा, जयपुरThu, 1 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में जयपुर समेत कई शहरों में बदला मौसम, आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे; गर्मी से मिली राहत

राजस्थान में आज को मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर की भीषण गर्मी के बाद शाम को जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली सहित कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

राजधानी जयपुर में दिनभर तेज धूप और उमस के बीच शाम करीब 7.15 बजे बारिश शुरू हुई। विद्याधर नगर क्षेत्र में ओले गिरने की भी सूचना मिली। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। जयपुर ग्रामीण के चौमूं इलाके में भी शाम करीब 7 बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई। ईटावा भोपजी गांव में ओलावृष्टि देखने को मिली।

इसी तरह जैसलमेर में भी मौसम का मिजाज बदला। दिन में जहां तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, वहीं शाम को आंधी और तेज बारिश ने राहत दी। भीलवाड़ा में भी शाम करीब 4 बजे बारिश शुरू हुई, जिससे शहर की सड़कों पर पानी बहने लगा। दिनभर की उमस और गर्मी के बाद यहां भी लोगों को मौसम के बदले रुख से राहत मिली।

इससे पहले गुरुवार को दोपहर में राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी रही। इस दौरान जैसलमेर 46.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, इसके अलावा बाड़मेर में 46.1, चित्तौड़गढ़ में 45, बीकानेर में 44.9, फलोदी में 44.2, और चूरू में 43.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने 2 मई को जयपुर समेत प्रदेश के 30 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में तेज आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम के इस बदले मिजाज के कारण जहां एक ओर किसानों को कुछ नुकसान की आशंका है, वहीं आमजन को भीषण गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है।