पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की। उन्होंने कार्यो की प्रगति की जानकारी लेते योजना के संचालन

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की। उन्होंने कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते योजना के संचालन में आ रही दिक्कतों को भी मिलकर दूर करने पर जोर दिया। कहा कि हर पात्र व्यक्ति को प्रशिक्षित कर उन्हें केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना से लाभांवित करें। ताकि वह स्वयं का स्वरोजगार शुरू कर आत्म निर्भर बन सके। बैठक में डीएम मयूर दीक्षित ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मोबाइल रिपेयर,नर्सरी,कुकिंग,फोटोग्राफर,फ्लोरिकल्चर आदि को भी जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इनका फीडबैक लेकर परम्परागत व्यापार को फोकस करते हुए प्रशिक्षण देने को कहा।
उन्होंने पीडी डीआरडीए को योजना के बास्केट मेकर,राजमिस्त्री आदि ट्रेड के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उद्योग निदेशालय देहरादून की दिव्या राणा ने बताया कि योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में 97 प्रतिशत ऑनबोर्ड हो चुके हैं। 7 को ऋण वितरण हुआ है। 24 प्रथम चरण के प्रकरण ग्राम पंचायत पर लंबित हैं,जो समन्वय की कमी,आधार लिंक के कारण है। डीएम ने डीपीआरओ को आ रही समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। डीपीएमओ भूपेंद्र बिष्ट ने बताया कि योजना के तहत अभी तक 17 बैच में 500 लोगों को विभिन्न ट्रेड में ट्रेनिंग दी जा चुकी है। जबकि अगली ट्रेनिंग आईटीआई नई टिहरी में कराई जाएगी। इस मौके पर एडीएम एके पांडेय, पीडी डीआरडीए पीएस चौहान, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कृतिका कुलासरी,अशोक पांडेय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।