एलयू शिक्षक की टिप्पणी पर प्रति कुलपति को सौंपा ज्ञापन
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. अमित कुशवाहा के पूर्व

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. अमित कुशवाहा के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं पर टिप्पणी करने के मामले में एनएसयूआई ने नाराजगी जाहिर की है। छात्र संगठन ने शिक्षक पर कार्रवाई और सार्वजनिक तौर पर घृणित टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग उठाई है। इसके मद्देनजर एनएसयूआई के छात्र नेता शुभम खरवार की अगुवाई में छात्रों के एक दल ने गुरुवार को प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना से मुलाकात कर कुलपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने ज्ञापन में शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने की मांग की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक की इस टिप्पणी से विवि की छवि धूमिल हुई है। विराट शेखर, हर्षित, रंजीत आदि छात्र शामिल रहे। इस संबंध में डॉ. अमित कुशवाहा का कहना है कि छात्रों के संगठित और व्यवस्थित तरीके से मांगने पर स्पष्टीकरण देने में कोई आपत्ति नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।