Cooperative Minister Emphasizes Strengthening Cooperatives to Double Farmers Income सहकारिता की छवि खराब करने वालों को दिया जाएगा जवाब: धन सिंह, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCooperative Minister Emphasizes Strengthening Cooperatives to Double Farmers Income

सहकारिता की छवि खराब करने वालों को दिया जाएगा जवाब: धन सिंह

सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में सहकारिता को मजबूत करने के ठोस प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सहकारिता की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 1 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
सहकारिता की छवि खराब करने वालों को दिया जाएगा जवाब: धन सिंह

सहकारिता मंत्री बोले, भाजपा सरकार में सहकारिता को मजबूत करने को हुआ काम सहकारिता के जरिए किसानों की आय को दोगुना किए जाने को लेकर हुए ठोस प्रयास देहरादून, मुख्य संवाददाता। पैक्स सचिव एवं कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कुछ लोग सहकारिता की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा। कहा कि भाजपा सरकार में सहकारिता के जरिए किसानों की आय दोगुना करने को लेकर ठोस प्रयास हुए हैं। जिनके परिणाम आज धरातल पर नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम में पैक्स कैडर सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भर में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों को अधिक से अधिक ग्राम पंचायत स्तर पर खोलने का काम तेजी से हो रहा है।

कहा कि बहुउद्देशीय सहकारी समितियां के माध्यम से 22 प्रकार के विभिन्न कार्य समितियों में किए जा रहे हैं। इसमें गैस एजेंसी के संचालन से लेकर पेट्रोल पंप, रेल हवाई टिकट बेचना तक शामिल है। कहा कि महिलाओं को सहकारिता से जोड़ने को उन्हें प्रेरित किया जाए। उत्तराखंड पहला राज्य है जहां सहकारिता के क्षेत्र में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। कहा कि कुछ असामाजिक तत्व एलयूसीसी के माध्यम से सहकारिता की छवि को धूमिल कर रहे हैं। सहकारिता से जुड़े सभी लोगों को ऐसे असामाजिक तत्वों को करारा जवाब देना होगा। इस अवसर पर संयुक्त निबंधक नीरज बेलवाल, एमपी त्रिपाठी, परिषद अध्यक्ष हर्षमणि नौटियाल, महेश थपलियाल, प्रकाश जोशी, सुरेंद्र गोस्वामी, अरुण सोलंकी, हिमांशु जैसाली, विपिन सिंह, दिनेश यादव, सुरेश अरोरा, मनोज राणा, सुरेंद्र राणा, नरेंद्र नेगी, ऊषा कठैत, महेश बोरा, सुखलाल सैनी, राहुल पंवार, विपिन भट्ट, बीएन वर्मा, सरदार सिंह नेगी, करन सिंह बिष्ट, शांति नवानी, उमेश जोशी, हुकुम पंवार, शैलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।