युवाओं के भविष्य के लिए भाजपा के पास कोई दृष्टिेकोण नहीं : प्रियंका
नयी दिल्ली, एजेंसी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भाजपा के

नयी दिल्ली, एजेंसी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भाजपा के पास युवाओं के भविष्य के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है। बेरोजगारी की समस्या पर सरकार युवाओं को केवल आकांक्षी कहकर उनका मजाक उड़ाती है। कांग्रेस सांसद वाड्रा ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया ‘एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रेलवे में ग्रुप 'डी' के लगभग 32,000 पदों के लिए एक करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी का हाल देखिए, रेलवे में ग्रुप डी के करीब 32 हजार पदों के लिए एक करोड़ से ऊपर आवेदन आए हैं।
राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी के 53 हजार पदों के लिए करीब 25 लाख आवेदन आए हैं जिनमें बड़ी संख्या में बीए, बीएड, एमए, एमएड, एलएलबी, एमफिल, बीटेक, एमबीए और पीएचडी किए हुए उच्च शिक्षित युवा हैं। प्रियंका ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या पर सरकार का रवैया बेरोजगार युवाओं को आकांक्षी कहकर उनका मजाक उड़ाने का है, लेकिन उनके भविष्य के लिए उसके पास कोई दृष्टिकोण नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में पढ़े-लिखे बेरोजगारों की संख्या बेतहाशा बढ़ रही है। करोड़ों युवाओं के पास न तो कोई काम है, न ही भविष्य की कोई आशा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।