Truck Driver Dies After Severe Accident in Siliguri Family Devastated सिलीगुड़ी में हादसे में ट्रक चालक की मौत, कोहराम, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTruck Driver Dies After Severe Accident in Siliguri Family Devastated

सिलीगुड़ी में हादसे में ट्रक चालक की मौत, कोहराम

Moradabad News - कुंदरकी के जेतबड़ा का ट्रक चालक नबीजान उर्फ छोटे (35) मंगलवार रात सिलीगुड़ी बाईपास पर भीषण हादसे में घायल हो गए। गंभीर हालत में दिल्ली लाए जाने के बाद उनकी मौत हो गई। परिवार में चार बच्चे हैं और उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 1 May 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
सिलीगुड़ी में हादसे में ट्रक चालक की मौत, कोहराम

कुंदरकी। थाना क्षेत्र के जेतबड़ा के ट्रक चालक की पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी बाईपास पर मंगलवार की देर रात भीषण हादसे घायल हुए ट्रक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए सिलीगुड़ी से दिल्ली लाया गया था, जिससे बाद भी उसकी जान भी नहीं बच सकी। ट्रक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र के ग्राम अहमदनगर जैतवाड़ा निवासी ट्रक चालक नबीजान उर्फ छोटे (35) पुत्र आशक हुसैन की सड़क हादसे में उपचार के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक छोटे ट्रक से माल लादकर कुछ दिन पहले ही सिलीगुड़ी के लिए रवाना हुआ था।

मंगलवार की देर रात सिलीगुड़ी बाईपास पर छोटे का ट्रक आगे चल रहे डंपर में भिड़ गए, जहां सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को अपने साथ लेकर हवाई जहाज से दिल्ली लेकर आए थे। परिवार के लोग दिल्ली अस्पताल में उपचार कर रहे थे। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के चार बच्चे हैं। घटना की जानकारी के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। गुरुवार को शव को गांव के ही कब्रिस्तान में गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।