International Workers Day Greenpeace India Reports Impact of Climate Crisis on Street Vendors रिपोर्ट : मौसमी घटनाओं से श्रमिक ज्यादा प्रभावित, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsInternational Workers Day Greenpeace India Reports Impact of Climate Crisis on Street Vendors

रिपोर्ट : मौसमी घटनाओं से श्रमिक ज्यादा प्रभावित

ग्रीनपीस इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर त्रिवेणी कला संगम में कार्यक्रम आयोजित किया। रिपोर्ट में बताया गया कि गर्मियों में फुटपाथ विक्रेताओं की कमाई में 19% से 40% तक की गिरावट आ सकती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
रिपोर्ट  : मौसमी घटनाओं से श्रमिक ज्यादा प्रभावित

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर ग्रीनपीस इंडिया ने त्रिवेणी कला संगम में कार्यक्रम का आयोजन किया। संगठन की ओर से ‘ग्राउंड जीरो : दिल्ली शोध रिपोर्ट पेश की गई। इसमें सामने आया कि गर्मियों के महीनों में फुटपाथ विक्रेता को भारी उत्पादकता घाटा और स्वास्थ्य जोखिमों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, तापमान में हर एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि से असंगठित श्रमिकों की कमाई में 19 फीसदी तक गिरावट आ सकती है। वहीं, दोपहर की असहनीय गर्मी और घटते व्यापार के कारण यह नुकसान 40 फीसदी तक पहुंच सकता है। साथ ही, चिकित्सा खर्च में लगभग 14 फीसदी की वृद्धि हो सकती है।

रिपोर्ट में दावा किया है कि जहां पहले फुटपाथ विक्रेता की दैनिक आमदनी औसतन एक हजार रुपये थी, अब जलवायु संकट और बाजार की अस्थिरता के कारण यह 300 से 1200 रुपये के बीच है। कार्यक्रम में दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के मजदूर संगठन ने हिस्सा लिया। वहीं, चरम मौसमी घटनाओं को लेकर अपनी मांगों को व्यक्त करते हुए ‘साडीज फॉर सॉलिडैरिटी नामक पहल के तहत साड़ियों पर संदेश लिखे। यह संदेश ब्राजील के बेलेम में प्रस्तावित 30वीं संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कॉप30) में प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम में ‘वर्कर्स कलेक्टिव फॉर क्लाइमेट जस्टिस-साउथ एशिया की शुरुआत की गई। ग्रीनपीस इंडिया की जलवायु और ऊर्जा अभियानकर्ता अमृता एस नायर ने कहा कि जब तापमान बढ़ता है, तो नुकसान कंपनियों को नहीं, बल्कि सड़कों पर काम करने वाले असंगठित श्रमिकों को होता है। इनके पास अनुकूलन के लिए न बुनियादी ढांचा और न कोई सामाजिक सुरक्षा है। ------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।