Brass Workers Union Celebrates Labor Day with Pride and Respect मजदूरों के आत्म सम्मान, एकता और भाईचारे का प्रतीक है मजदूर दिवस, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBrass Workers Union Celebrates Labor Day with Pride and Respect

मजदूरों के आत्म सम्मान, एकता और भाईचारे का प्रतीक है मजदूर दिवस

Moradabad News - पीतल मजदूर यूनियन ने मजदूर दिवस को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया। गांगन चौराहे पर हजारों मजदूरों को बैज दिए गए और पर्चे बांटे गए। जलकल कर्मचारी यूनियन ने भी अपने कर्मचारियों को बैज पहनाए। शाम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 1 May 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
मजदूरों के आत्म सम्मान, एकता और भाईचारे का प्रतीक है मजदूर दिवस

पीतल मजदूर यूनियन ने मजदूर दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया। गांगन चौराहे पर सुबह आठ बजे से 10 बजे तक हजारों पीतल मजदूरों को बैज लगाए गए एवं मई दिवस के संबंध में पर्चे वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में 2000 से ज्यादा पर्चे वितरित किए। इसी क्रम में जलकल कर्मचारी यूनियन ने जलकल कार्यालय में सभी कर्मचारियों को बैज लगाए गए एवं पर्चे बांटे। पीतल नगरी में भी एमएचएससी के श्रमिकों ने बैज लगाए। शाम को छह बजे आंबेडकर पार्क में पीतल मजदूर एवं सहयोगी संगठनों ने सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पीतल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ट्रेड यूनियन नेता चंद्र प्रकाश गुप्ता व संचालन एइईयूटीयूसु के जिला सचिव कामरेड संजीव शुक्ला ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए एआईयूटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड विजयपाल सिंह ने कहा कि यह दिवस मजदूरों के आत्म सम्मान एकता और भाईचारे का प्रतीक है। इस मौके पर रंजन नंदा, राजू सिंह, संतोष, विनोद सैनी, राजीव कुमार, संजय सैनी, रूनू नंदा, रानी आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।