हादसे में युवक की मौत मामले में रिपोर्ट दर्ज
Moradabad News - भगतपुर में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार इकराम को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इकराम किसी काम से दलपतपुर जा रहा था। पुलिस ने इकराम के पिता मुबारिक की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ...

भगतपुर। मंगलवार की दोपहर मिलक जुम्मा वाली गांव के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी थी, जिसमें इकराम की मौत हो गई थी। पुलिस ने गुरुवार को इकराम के पिता मुबारिक की तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मंगलवार की दोपहर इकराम बाइक द्वारा किसी काम से मूंढापांडे क्षेत्र के ग्राम दलपतपुर जा रहा था। बताया कि जैसे ही यह भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिलक जुम्मा वाली के नजदीक पहुंचा तभी तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से इकराम गंभीर रूप से घायल हो गया था।
उपचार को ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। गुरुवार को इकराम के पिता मुबारक ने ट्रक चालक के विरुद्ध भगतपुर पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।