मजदूर दिवस पर कर्मियों को किया सम्मानित
Moradabad News - शिशु वाटिका इंटर कॉलेज एवं एसवी पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पदमश्री बाबू लाल यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर...

शिशु वाटिका इंटर कॉलेज एवं एसवी पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पदमश्री बाबू लाल यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ. एसपी सिंह, आरके भटनागर, रोटेरियन विदुर गर्ग, रोटेरियन भरत अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक अनुज अग्रवाल, शिशु वाटिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिनिवास गुप्ता, एसवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। प्रधानाचार्य हरिनिवास गुप्ता ने अतिथियों का परिचय एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। इसमें सुमन, मीना, प्रिया, रेनू, शीला, शशी, कमलेश, गीता, शिखा, संजय शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।