तस्करी कर लाया 3.5 किलो सोना जब्त, हवाई अड्डा कर्मियों सहित तीन गिरफ्तार
हैदराबाद हवाई अड्डे पर डीआरआई ने दुबई से तस्करी कर लाए गए 3.5 किलोग्राम सोने को जब्त किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो कर्मचारी हवाई अड्डे पर काम कर रहे थे। सोना 99.9% शुद्ध था और इसकी...

हैदराबाद, एजेंसी हैदराबाद हवाई अड्डे पर डीआरआई ने दुबई से तस्करी कर लाया गया 3.5 किलोग्राम सोना जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में दो हवाई अड्डे पर ही कार्यरत हैं। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर दुबई से मस्कट के रास्ते भारत पहुंचे एक यात्री व हवाई अड्डे पर ही कार्यरत ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ के एक कर्मचारी की जांच की गई। जांच में स्टाफ के पास से 10-10 तोले की 30 सोने की पट्टियां बरामद की गईं। दुबई से आए यात्री ने अपने साथ लाए 3.5 किलोग्राम सोने को एयरोब्रिज के पास उस कर्मचारी को दे दिया गया था।
डीआरआई के अनुसार बाद में ये पट्टियां एक अन्य स्टाफ को दी जानी थीं जो पार्किंग क्षेत्र में इंतजार कर रहा था। उसके बाद वह कर्मचारी यात्री के कस्टम जांच क्षेत्र से बाहर निकलने पर उसे वह सोना लौटा देता। डीआरआई का कहना है कि विदेश से तस्करी कर लाया गया यह सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध है जिसकी बाजार कीमत 3.45 करोड़ रुपये है। मामले में यात्री के साथ ही दोनों कर्मचारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।