Vice President Jagdeep Dhankar called CM Yogi the hero of UP said development of 8 years is a subject of research उपराष्ट्रपति ने सीएम योगी को बताया 'यूपी का नायक', बोले– आठ साल का विकास शोध का विषय, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsVice President Jagdeep Dhankar called CM Yogi the hero of UP said development of 8 years is a subject of research

उपराष्ट्रपति ने सीएम योगी को बताया 'यूपी का नायक', बोले– आठ साल का विकास शोध का विषय

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को लखनऊ में सीएम योगी की जमकर तारीफ की। उन्होंने सीएम को यूपी का नायक बताया साथ ही कहा कि 9 साल का विकास शोध का विषय है।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, लखनऊThu, 1 May 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
उपराष्ट्रपति ने सीएम योगी को बताया 'यूपी का नायक', बोले– आठ साल का विकास शोध का विषय

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि बीते आठ साल में हुआ यूपी का विकास शोध का विषय है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना करते हुए योगी को 'युवा मुख्यमंत्री' करार दिया। उन्होंने कहा कि जब आपसे उम्र में बड़े लोग खुद को युवा कहते हैं, तो आप नि:संदेह युवा मुख्यमंत्री हैं। आप आठ साल बेमिसाल, यूपी के नायक हैं। उप राष्ट्रपति ने महाकुंभ के आयोजन को विश्व में अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि महाकुंभ में 60 करोड़ से अधिक लोगों का आना सदियों तक याद रखा जाएगा। यह कार्य पूरे विश्व में कभी नहीं हुआ। योगी इस आयोजन के सारथी हैं। उप राष्ट्रपति गुरुवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की आत्मकथा 'चुनौतियां मुझे पसंद हैं' के विमोचन समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

धनखड़ ने उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि साढ़े आठ साल में बिना कोई टैक्स लगाए 12.5 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था को करीब 30 लाख करोड़ तक पहुंचाना अपने आप में शोध का एक विषय है। प्रति व्यक्ति आय में यूपी ने जबरदस्त छलांग लगाई है। उन्होंने प्रदेश में हुए बुनियादी ढांचे के विकास की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के 55 प्रतिशत एक्सप्रेस-वे यूपी के पास हैं। दुनिया के कुछ ही देशों में मेट्रो है, लेकिन यूपी के छह शहरों में मेट्रो रेल सेवा है और यह देश में सर्वाधिक है। इसके अलावा 16 एयरपोर्ट, 4 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे यूपी में हैं। जेवर एयरपोर्ट का दुनिया इंतजार कर रही है, क्योंकि जेवर तो जेवर ही होता है।

योगी के सामने आई होंगी कितनी ही चुनौतियां, ये वही जानते होंगे

उप राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि चुनौती से पलायन करना या उदासीन रवैया रखना कायरता की निशानी है और कायरता का कोई अंश यूपी के मुख्यमंत्री में नहीं है, इसमें कोई मेडिकल जांच की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कानून-व्यवस्था में सुधार की सराहना करते हुए कहा कि आठ साल पहले यूपी की परिभाषा अलग थी। आज कानून-व्यवस्था उच्चतम स्तर पर है। इसे स्थापित करने में कितनी चुनौतियां आई होंगी, ये मुख्यमंत्री जानते होंगे, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार किया और नतीजा आज सबके सामने है।

ये भी पढ़ें:नमो भारत ने पकड़ी रफ्तार, मेरठ तक दौड़ी; कुछ मिनटों में पूरा होगा 82 किमी का सफर
ये भी पढ़ें:हापुड़ में हैवानियत! युवक ने महिला को बालों पकड़कर घसीटा, लात-घूंसों से की पिटाई

पुस्तक और राज्यपाल की प्रेरणादायी यात्रा की सराहना

उप राष्ट्रपति ने राज्यपाल की आत्मकथा को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि यह पुस्तक केवल आनंदीबेन पटेल के लिए नहीं है, यह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। इन्हें चुनौतियां पसंद हैं, क्योंकि ये अन्याय को बर्दाश्त नहीं करतीं। उन्होंने पुस्तक विमोचन के लिए चुने गए दिन और स्थान की सराहना की और कहा कि आज गुजरात का स्थापना दिवस और श्रमिक दिवस है। स्थान के रूप में अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी का चयन टेक्नोलॉजी के युग में भारत की प्रगति को दर्शाता है। उन्होंने आनंदीबेन के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि गवर्नर ने हमेशा हिम्मत दिखाई है। ऐसी पुस्तक ईमानदारी से लिखना बहुत मुश्किल है। सबसे बड़ी चुनौती है यह लिखना कि ‘चुनौती मुझे पसंद है’। उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती को भारत का सांस्कृतिक राजदूत बताया और राज्यपाल की बेटी अनारबेन पटेल का जिक्र करते हुए जंजीर फिल्म का डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ की चर्चा की। उन्होंने कहा कि अनारबेन के पास ऐसी मां है, जिसकी ताकत कम नहीं है।

प्रधानमंत्री ने चुनौतियों को अवसर में बदला

धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश का सौभाग्य है कि हमें तीसरी बार एक सशक्त प्रधानमंत्री मिला है। उन्होंने चुनौतियों को अवसर में बदला है। हर घर में बिजली, शौचालय, नल, इंटरनेट, और स्वास्थ्य सुविधाएं इसका नतीजा हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति और दर्शन की ताकत पर जोर देते हुए कहा कि संकट में हमें वेद, गीता, रामायण और महाभारत की ओर देखना चाहिए, जो हमें बताता है कि हमें कभी भी कर्तव्यपथ से नहीं हटना चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश की प्रगति पर कहा कि इस प्रांत ने देश को पहला वॉटर-वे दिया है। पहली रैपिड रेल यूपी में है। यहां संभावनाओं के बुलबुले उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:स्कॉर्पियो के बदले स्विफ्ट देख भड़का था दूल्हा, उलटा 15 लाख देकर बची जान
ये भी पढ़ें:मैंने चुनौती के साथ फेरे ले लिए, उपराष्ट्रपति की बातें सुनकर योगी भी न पाए हंसी

सरस्वती वंदना और पुष्पार्चन से शुरुआत

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और वाग्देवी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन के साथ हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति को गंगाजल से भरा अमृत कलश भेंट किया। राज्यपाल की बेटी अनारबेन पटेल ने उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ और आनंदीबेन पटेल का सम्मान किया, जबकि उनके बेटे संजय भाई ने मुख्यमंत्री और स्वामी चिदानंद सरस्वती को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल की जीवनी पर आधारित एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया। वहीं अनारबेन पटेल ने अपनी मां के प्रेरक जीवन के संस्मरण साझा किए, जबकि स्वामी चिदानंद सरस्वती ने आनंदीबेन के जीवन को एक संदेश बताया। इस अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, राज्यपाल की आत्मकथा के लेखक अशोक देसाई, पंकज कुमार जानी और विनय जोशी आदि मौजूद थे।