मैंने चुनौती के साथ सात फेरे ले लिए...उपराष्ट्रपति की बातें सुनकर सीएम योगी भी नहीं रोक पाए हंसी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन अवसर पर मजाकिया अंदाज में नजर आये। उनकी मजाक भरी टिप्पणियों ने सीएम योगी योगी को भी हंसने पर मजबूर कर दिया।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन अवसर पर मजाकिया अंदाज में भी नजर आये। उनकी मजाक भरी टिप्पणियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाखिलाकर हंस पड़े। वहीं, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल तथा वहां मौजूद ज्यादातर लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाये।
जगदीप धनखड़ ने राज्यपाल के जीवन पर आधारित पुस्तक 'चुनौतियां मुझे पसंद हैं' का विमोचन करने के बाद इसके शीर्षक का जिक्र करते हुए अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ की तरफ इशारा किया और चुटकी ली। उन्होंने कहा, "आपने (राज्यपाल आनंदीबेन पटेल) अपनी किताब का शीर्षक रखा है, चुनौतियां मुझे पसंद हैं। एक फरवरी 1979 को मैंने चुनौती से सात फेरे ले लिए। साथ जीवन जीने का वादा कर लिया। चुनौती के साथ रहने की मेरे को आदत है।"
उपराष्ट्रपति ने कहा, "मैंने तो खुद चुनौती को स्वीकार किया है। मैं चुनौती के साथ रहता हूं। हर कार्यक्रम में चुनौती को अपने पास रखता हूं।" इस पर कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ खिलखिलाकर हंस पड़े और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और अन्य लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी पूछा, "क्या मैं आपको युवा मुख्यमंत्री कह सकता हूं? आजकल तो आपसे ज्यादा उम्र के लोग भी खुद को युवा कहते हैं, तो मैं समझता हूं कि मैं आपको युवा मुख्यमंत्री कह सकता हूं।"
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी किताब की कीमत 500 रुपये है और यह किसी को मुफ्त नहीं मिलेगी और इससे मिलने वाला धन जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। राज्यपाल की इस बात का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, "राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभी थोड़ी देर पहले मुझसे कहा कि (मेरी किताब) आपको भी मुफ्त में नहीं मिलेगी। महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी, मुझे मुफ्त में कोई भी चीज लेने की आदत नहीं है।"
उन्होंने राज्यपाल की बेटी अनार पटेल से मुखातिब होते हुए कहा, "एक फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर किसी बात पर वाद-विवाद करते हैं। अमिताभ बच्चन कहते हैं कि मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है, तुम्हारे पास क्या है तो शशि कपूर कहते हैं कि मेरे पास मां है। अनार पटेल जी आप की जो मां हैं, इस उम्र में भी समाजसेवा के प्रति उनका जो जज्बा है, वह किसी से कम नहीं है।"