सड़क पर शर्मनाक तमाशा, किशोर से पाकिस्तानी झंडे पर जबरन करवाया पेशाब, नारे भी लगवाए
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा उफान पर है। इसी माहौल में अलीगढ़ में स्कूल से लौट रहे किशोर के सड़क से पाकिस्तान का झंडा हटाने पर लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके अलावा उससे झंडे के ऊपर जबरन पेशाब भी करवाया।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को लेकर कड़ा रूख अपनाया है। उधर, लोगों में भी काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस बीच अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र के रसलगंज चौराहे पर सोमवार को एक किशोर के साथ अमानवीय कृत्य किया गया। स्कूल से लौट रहे किशोर द्वारा सड़क से पाकिस्तान का झंडे के हटाने पर लोगों ने उससे गाली-गलौज व मारपीट की। माफी मांगने के बाद भी नहीं छोड़ा। जबरन भारत माता की जय के नारे लगवाए। साथ ही सड़क पर झंडा रखकर उस पर पेशाब तक कराया। फिर इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
रोरावर क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाले 12 वर्षीय किशोर एक स्कूल में नौवीं का छात्र है। सोमवार दोपहर को वह स्कूल से लौट रहा था। रास्ते में रसलगंज चौराहे पर व्यापारी व अन्य लोग सड़क पर पाकिस्तान का झंडा रखकर विरोध जता रहे थे। किशोर ने झंडे को उठाकर किनारे रख दिया। इसी बात पर लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट कर दी।
किशोर ने कहा कि दोस्तों के कहने पर उसने ऐसा कर दिया। वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए छोड़ने की गुहार लगाता रहा। लेकिन, लोग उसे बुरा-भला सुनाते रहे। इसके बाद उसका कॉलर पकड़कर सड़क पर ले गए। वहां उसी से सड़क पर दोबारा झंडा बिछवाया। सबके सामने पेशाब करवाई। इसका वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देवरिया में पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा
उधर, देवरिया जिले के बघौचघाट क्षेत्र में पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बघौचघाट क्षेत्र में पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध 27 अप्रैल को कैंडल मार्च निकाल रहे लोगों में से कुछ ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और वीडियो की जांच शुरू कर दी। आज पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार वर्मा ने सोमवार को यहाँ बताया कि उक्त प्रकरण के संबंध में कैण्डल मार्च से सम्बन्धित वीडियो को एकत्र कर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा साइबर सेल की मदद से वृहद् गहनता से जांच की जा रही है।