हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसे बाइक सवार,दो की मौत
Sonbhadra News - अनपरा में हाइवे-39 पर कोयला-राख परिवहन कर रहे ट्रकों के कारण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। सोमवार शाम ममता मोटर्स के पास हुई इस दुर्घटना में बाइक सवार की गति तेज थी, जिससे वे ट्रक में जा...

अनपरा,संवाददाता। हाइवे पर कोयला-राख परिवहन कर रहे ट्रक-ट्रेलरों से मासूमों की मौत थमने का नाम नही ले रही है। सोमवार शाम नेशनल हाइवे-39 पर औड़ी-सिंगरौली के मध्य ममता मोटर्स के सामने हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। दुर्धटना के बाद हाइवे पर भारी भीड़ एकत्र हो गयी जो जगह जगह खड़े ट्रकों और ट्रेलरों की वजह से हो रही दुर्घटनाओं पर भारी आक्रोश जता रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जमा भीड को हटा कर शवों व दोनों वाहन को थाने लायी और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष एसपी वर्मा ने बताया कि शाम पांच बजे के बाद अपनी ड्यटी से घर लौट रहे 23वर्षीय शिवकुमार पुत्र चतुरीप्रसाद और उसके साथ बैठे 33 वर्षीय नाहर सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह दोनों निवासी खोड़िया टोला ग्राम कुलडोमरी जब हाइवे पर ममता मोटर्स के समीप पहुंचे कि अचानक किसी वजह संतुलन बिगड़ गया और हाइवे पर पहले से खड़े ट्रक के अंदर घुस गये। बाइक इतनी रफ्तार मे थी कि वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और दोंनों की ही मौके पर मौत हो गयी। शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचित किया गया है। ट्रक व बाइक थाने ले आयी गयी है।
दुर्घटना के बाद मौके पर जमा भीड़ का आरोप था कि शक्तिनगर से सिंगरौली और डिबुलगंज तक हाइवे पर घंटो कोयला-राख परिवहन कर रहे ट्रक और ट्रेलर खड़े रहते है लेकिन पुलिस प्रशासन उन्हे हटाने की कोई कार्रवाई नही करता। हालात इतने बदतर है कि दुकानों और घरों से बाहर निकलना तक सम्भव नही हो पा र हा है। एनसीएल और पुलिस प्रशासन दोनों द्वारा वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित नही की गयी नतीजतन खड़े वाहन कार व बाइक चालको के लिए मौत का कारण बन रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।