Deadly Attack Over Land Dispute in Marakachho Nine Accused जमीन विवाद में जानलेवा हमले का आरोप , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsDeadly Attack Over Land Dispute in Marakachho Nine Accused

जमीन विवाद में जानलेवा हमले का आरोप

मरकच्चो थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी राधा देवी ने अपने ही गोतिया के नौ लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। विवादित भूमि पर निर्माणाधीन शौचालय के कारण हुए इस हमले में राधा देवी और उनके पति...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 29 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में जानलेवा हमले का आरोप

मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी राधा देवी ने जमीनी विवाद को लेकर अपने ही गोतिया के नौ लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मरकच्चो थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने सत्येन्द्र कुमार वर्मा, नागेश्वर प्रसाद वर्मा, पंकज कुमार वर्मा,संदीप कुमार वर्मा, प्रकाश कुमार वर्मा,सचिन कुमार वर्मा,डुगनी देवी उर्फ सावित्री देवी,फुलवंती देवी व मालती देवी को आरोपी बनाया है। आवेदन में बताया है कि उक्त लोग मेरे निर्माणाधीन शौचालय वाली भूमि पर आये और अपने-अपने हाथों में लिये हुए धारदार हथियार से जान मारने की नियत से उनके व उनके पति सुरेंद्र बर्मा के उपर हमला कर दिया । वहां से किसी प्रकार से अपना-अपना जान बचाकर भाग कर घर में वे लोग घर मे घुस गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।