मृतक विकास के घर दयालपुर में पसरा है मातम, शव गांव पहुंचते ही दहल गया गांव
विकास के मासूम बच्चों की कैसे होगी परवरिश, पत्नी सहित बच्चों का बुरा हाल।विकास के मासूम बच्चों की कैसे होगी परवरिश, पत्नी सहित बच्चों का बुरा हाल। रजौ

रजौन(बांका), निज संवादाता। ट्रैक्टर दुर्घटना में भागलपुर के गोराडीह के समीप ट्रैक्टर चालक विकास यादव की मौत के बाद घर में मातमी सन्नाटा पसरा है। विकास अपने गांव बांका जिला के दयालपुर गांव के ही किसी व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाकर जीविकोपार्जन करता था। यूं तो विकास के ऊपर अवैध बालू कारोबार करने की खबर भी चर्चाओं में रही है, लेकिन विकास को फैमिली बैक ग्राउंड आर्थिक रूप से कुछ अच्छी नहीं है, और रजौन थाना पुलिस के अनुसार फिलहाल कोई मामला भी सामने नहीं आया है। मृतक आनंदी यादव का पुत्र था। इधर विकास का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही मार्मिक चित्कार से दहल गया। मृतक की पत्नी झूना देवी अपने तीन मासूम बच्चे 7 वर्षीय लड़की अन्नू कुमारी, 5 वर्षीय प्रिया कुमारी व 2 दो वर्षीय बंटी कुमार से चिपक कर दहाड़ मारकर रो रही थी। विकास की मौत के बाद मासूम बच्चों का भविष्य अंधकार दिख रहा है। इधर विकास की मौत ने अवैध बालू खनन को भी एक बार पुख्ता कर दिया है। पेट की आग में यह काम हो या चाहे जो भी कह ले, लेकिन घटना रविवार की इतनी रात की है, और मौत की खबर सुबह पता चले तब यह सवाल उठना लाजमी है। इधर इस घटना के बाद पत्नी सहित बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के माता पिता भी बेसुध पड़े है। घर में पत्नी सहित बच्चे मातम में डूबे है, वही पिता सहित भाई व अन्य सदस्य पोस्टमार्टम के बाद सौंपे गए शव का अंतिम संस्कार करने गए है। विकास की मौत से पूरा गांव मायम में गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।