सैंडिस स्टेडियम में 30 अप्रैल को अंडर-16 क्रिकेट टीम का होगा चयन
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर जिला क्रिकेट संघ (बीडीसीए) के तत्वावधान में 30 अप्रैल को

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर जिला क्रिकेट संघ (बीडीसीए) के तत्वावधान में 30 अप्रैल को अंडर-16 क्रिकेट टीम के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता सैंडिस कंपाउंड के क्रिकेट स्टेडियम में होगी। सुबह 7.00 बजे से ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। संघ के सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने बताया कि इस ट्रायल में वे क्लब हिस्सा ले सकते हैं तो सत्र : 2023-24 के लिए पंजीकृत थे। सभी क्लबों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्लब के लेटर हेड पर पांच श्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची तैयार करें। उसे क्लब के अध्यक्ष या सचिव की अनुशंसा के साथ जमा करें। मुख्य चयनकर्ता डॉ. जयशंकर ठाकुर ने बताया कि ट्रायल रेड बॉल से खेला जाएगा। खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से सफेद ड्रेस में आना है। खिलाड़ियों को आधार कार्ड का प्रिंट आउट साथ लाना है। ट्रायल में आने वाले क्लब मेहताब मेहंदी और अंकित अमृत राज से संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।