Teacher Need Assessment TNA Launched in Gandey to Enhance Teacher Training and Skills टीचर नीड असेस्मेंट का 6 दिवसीय टीएनए संपन्न, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTeacher Need Assessment TNA Launched in Gandey to Enhance Teacher Training and Skills

टीचर नीड असेस्मेंट का 6 दिवसीय टीएनए संपन्न

गांडेय प्रखंड में शिक्षकों के प्रशिक्षण की आवश्यकता को बढ़ावा देने के लिए टीचर नीड असेस्मेंट (टीएनए) का आयोजन किया गया। चार दिनों में 605 शिक्षकों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की आवश्यकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 29 April 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
टीचर नीड असेस्मेंट का 6 दिवसीय टीएनए संपन्न

गांडेय। शिक्षकों के प्रशिक्षण की आवश्यकता, आकलन एवं सतत क्षमता विकास को बढ़ावा देने के लिए टीचर नीड असेस्मेंट (टीएनए) शुरू किया है। गांडेय प्रखंड के प्लस टू हाइ स्कूल गांडेय में चार दिनों तक टीएनए का आयोजन किया गया। सोमवार को अंतिम दिन 105 शिक्षकों ने भाग लिया जबकि चार दिनों में कुल 605 शिक्षक शामिल हुए। इस मौके पर विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि टीएनए का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की आवश्यकता का आकलन करना और तदनुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था करना है। इससे शिक्षकों को अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद मिलेगी और वे अपने शिक्षण कौशल में सुधार कर सकेंगे। यह आयोजन प्रत्येक वर्ष दो बार अप्रैल और अक्टूबर में किया जाएगा। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्रद्धा कुमारी, एमआईएस अरुण कुमार, अरविंद भारती, आशीष सिंहा, ऋषि रंजन, परवीन कुमार, विनोद भोक्ता समेत सभी सीआरपी, बीआरपी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।