District Development Boosted by Major Projects in FY 2024-25 11717 लाख की 29 परियोजनाएं हुईं पूरी, विभागों को हस्तांतरित, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDistrict Development Boosted by Major Projects in FY 2024-25

11717 लाख की 29 परियोजनाएं हुईं पूरी, विभागों को हस्तांतरित

Rampur News - वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के विकास को पंख लगे हैं। इस वर्ष 11717 लाख की 29 परियोजनाएं पूरी की गईं, जिसमें सड़कें, पुल, आवासीय विद्यालयों और खेल के मैदानों का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 29 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
11717 लाख की 29 परियोजनाएं हुईं पूरी, विभागों को हस्तांतरित

वित्तीय वर्ष 2024-25 में बड़ी परियोजनाओं से जिले के विकास को पंख लगे। इस साल 11717 लाख की 29 परियोजनाओं को पूरा किया गया। जिनमें सड़क, पुल निर्माण से लेकर, आवासीय विद्यालयों की बिल्डिंग और खेल के मैदान आदि के निर्माण कार्य शामिल हैं। इन परियोजनाओं में नवाब जुल्फिकार स्ट्रोट्रफ हॉकी स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी मैदान की पुनर्स्थापना के निर्माण के लिए 968 लाख रुपये, अग्निशमन केंद्र रुदौली, चंदपुरी के आवासीय/अनवासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए 1191 लाख रुपये, विकास खंड मिलक के ग्राम चैनपुर में सैजनी नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य हेतु 932 लाख रुपये, तहसील बिलासपुर में ग्राम केवलपुर से कजियापुर के बीच भाखड़ा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के निर्माण के लिए 892 लाख रुपये, ग्राम दनकारी और पंजावा के बीच सैजनी नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण के लिए 810 लाख रुपये, थाना मिलकखानम में 16 क्षमता के हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 113 लाख रुपये, थाना अजीमनगर में 16 क्षमता के हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 118 लाख रुपये, थाना बिलासपुर में 32 क्षमता के हॉस्टल/बैरक व एक विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 179 लाख रुपए, थाना केमरी में 16 क्षमता के हॉस्टल बैरक एवं एक विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 114 लाख रुपये, थाना स्वार में 40 क्षमता के हॉस्टल/बैरक (10 महिला एवं 30 पुरुष) एवं विवेचना कक्षा का निर्माण के लिए 210 लाख रुपये, थाना शहज़ादनगर में 16 क्षमता हॉस्टल/बैरक के निर्माण कार्य के लिए 85 लाख रुपये, ग्राम सैफनी और ग्राम दढ़ियाल में नगर पंचायत कार्यालय भवन के निर्माण कार्य के लिए 148-148 लाख रुपये, महिला थाना में एक विवेचना कक्ष के निर्माण कार्य हेतु 33 लाख रुपए, थाना सिविल लाइन में एक विवेचना कक्षा के निर्माण कार्य हेतु 30 लाख रुपये, राजकीय इंटर कॉलेज शाहबाद के लिए 483 लाख, सैदनगर के लिए 483 लाख, मिलक के लिए 483 लाख, विकासखंड मिलक ग्राम इनायतपुर के लिए 483 लाख, सैदनगर के लिए 483 लाख, विकास खंड मिलक के ग्राम कल्याणपुर के लिए 483 लाख रुपये, सद्भाव मंडप, ब्लॉक बिलासपुर के लिए 234 लाख रुपये, ब्लॉक बिलासपुर के बेगमाबाद में राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कार्य हेतु 456 लाख रुपये, जिला कारागार रामपुर में टाइप-2 के 06 नग आवासों के निर्माण हेतु 128 लाख रुपये, जिला कारागार में 01 नगर ट्यूबेल(पेयजल) के निर्माण कार्य हेतु 62 लाख रुपये, वन स्टाफ सेंटर के निर्माण हेतु 60 लाख रुपये, टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्वार का उन्नयन किए जाने हेतु आधुनिक कार्यशाला प्रशिक्षण कक्ष इत्यादि के निर्माण कार्य हेतु 355 लाख रुपये व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहबाद के लिए 454 लाख रुपये और 1099 लाख रुपये से निर्मित 22 के.वी. रामपुर (765) रामपुर सर्किट द्वितीय लाइन शामिल है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से जिले में संस्थागत ढांचा को मजबूती मिली है तथा इनके निर्माण के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में संबंधित विभागों द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

ये बड़ी परियोजनाएं जो हुईं पूरी

-नवाब जुल्फिकार स्ट्रोट्रफ हॉकी स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी मैदान की पुनर्स्थापना।

-महिला सुरक्षा के दृष्टिगत वन स्टाफ सेंटर का 60 लाख रुपये से निर्माण।

-08 करोड़ से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्वार व शाहबाद में आधुनिक कार्यशाला प्रशिक्षण कक्ष का निर्माण।

-1099 लाख रुपये से निर्मित 22 केवी रामपुर (765) रामपुर सर्किट द्वितीय लाइन।

-25 करोड़ से विभिन्न स्थानों पर सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के निर्माण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।