अब डिवीजन व उपखंड कार्यालयों में भी धरना प्रदर्शन शुरू
Barabanki News - बाराबंकी में संविदा विद्युत कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन जारी रखा है। कर्मियों का कहना है कि उन्हें मार्च 2025 का वेतन नहीं मिला है और भारी छटनी का सामना करना...

बाराबंकी। अपनी मांगों के समर्थन में संविदा विद्युत कर्मियों का आंशिक कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार से यह प्रदर्शन डिवीजन कार्यालयों व उपखंड कार्यालयों में शुरू हो गया। इस दौरान कर्मियों ने मांगे पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन की चेतावनी दी। जनपद के संविदा कर्मियों को मार्च 2025 का वेतन भुगतान न किए जाने, भारी पैमाने पर संविदा कर्मियों की छटनी किए जाने, फेशियल अटेंडेंस अनिवार्य किए जाने व विभागीय कर्मचारी एवं पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरो के घरों पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में 21 अप्रैल से अधीक्षण अभियंता कार्यालय में धरना दे रहे थे। सोमवार से यह प्रदर्शन डिवीजन कार्यालयों व उपखंड कार्यालयों में भी शुरू हो गया। बाराबंकी डिवीजन कार्यालय परिसर में धरने में बैठे प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके सिंह व संविदा जिला इकाई के अध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा की संविदा कर्मियों की जबरन छटनी करने पर इस भीषण गर्मी में लाइनों का अनुरक्षण किए जाने पर भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसका खामियाजा जनपद के उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ेगा। सरोज कुमार ने कहा कि कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा।
फतेहपुर संवाद के अनुसार विद्युत वितरण खंड फतेहपुर के संविदा कर्मचारियों की छटनी तथा दो माह का वेतन न मिलने के विरोध में सभी कर्मचारी कार्यालय के समक्ष तीन दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे। सोमवार को सभी ने मांगों को लेकर धरना दिया। संविदाकर्मियों का कहना है कि दो माह से उनके वेतन का भुगतान न होने से परिवार परेशान हैं। खंड अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मार्च व अप्रैल के वेतन का भुगतान करने मे विभाग द्वारा हीला हवाली हो रही है। इस मौके पर संरक्षक शंकर सिंह, शिवम अवस्थी, फुरकान खान, मनोज, कपूर, सूरज, सर्वेश आदि संविदा कर्मी मौजूद थे। सिरौलीगौसपुर संवाद के अनुसार बिजली उपकेंद्र पर सोमवार को बिजली मजदूर संगठन के बैनर के नीचे संविदा कर्मियों ने धरना दिया। बताया कि कर्मियों को बीते दो माह से वेतन नहीं मिल सका है। इन सभी का कहना है कि जब तक मानदेय नहीं मिलेगा धरना जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।