Akshay Kanyadaan Festival Preparations Intensify in Varanasi for April 30 Event संघ प्रमुख के दौरे की तैयारियां हुईं तेज, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAkshay Kanyadaan Festival Preparations Intensify in Varanasi for April 30 Event

संघ प्रमुख के दौरे की तैयारियां हुईं तेज

Varanasi News - वाराणसी में 30 अप्रैल को होने वाले अक्षय कन्यादान महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत और अन्य गणमान्य लोग इस महोत्सव के साक्षी बनेंगे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए एडवांस...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 29 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
संघ प्रमुख के दौरे की तैयारियां हुईं तेज

वाराणसी, विशेष संवाददाता। शंकुलधारा पोखरा पर अक्षय तृतीया के दिन 30 अप्रैल को होने वाले अक्षय कन्यादान महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत, प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित कई गणमान्य महोत्सव के साक्षी बनेंगे। महोत्सव औऱ संघ प्रमुख के आगमन की तैयारियां सोमवार को तेज हो गईं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन, पुलिस, सीआरपीएफ, औऱ एय़रपोर्ट एथारिटी के प्रतिनिधियों की एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की बैठक में सुरक्षा का खाका तैयार किया गया। वहीं डीएम सत्येन्द्र कुमार दोपहर बाद खोजवां स्थित संकुलधारा पोखरा पहुंचे। महोत्सव में होने वाले 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह के सन्दर्भ में तैयारियां देखी। यहां बनने वाले पंडाल में वेदियों औऱ मुख्य मंच को देखा। मुख्य मंच पर संघ प्रमुख का संबोधन होगा। इसके अलावा वर एवं वधु पक्ष के लोगों के भोजन एवं वाहन पार्किंग आदि का इंतजाम पोखरा, निकट के रामानंद संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में किया गया है। डीएम ने कहा कि साफ-सफाई, पार्किंग, सड़क और गलियां मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, पोखरे की सफाई और सुरक्षा आदि की पूर्व से तैयारी कर ली जाए। विवाह शहर के विभिन्न सामाजिक लोगों द्वारा आयोजित हो रहा है। इस दौरान एडीएम सिटी आलोक वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, समाज कल्याण और पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।