imd delhi weather forecast for may month start 2 days strong winds and light drizzle prediction दिल्ली में मई की शुरुआत तेज हवाओं और रिमझिम फुहारों संग संभव, कितना गिरेगा पारा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsimd delhi weather forecast for may month start 2 days strong winds and light drizzle prediction

दिल्ली में मई की शुरुआत तेज हवाओं और रिमझिम फुहारों संग संभव, कितना गिरेगा पारा

राजधानी दिल्ली में भले ही अप्रैल का महीना सामान्य से गर्म रहा हो, लेकिन मई की शुरुआत नरम मौसम के साथ होती दिख रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक और दो मई को दिल्ली में अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में मई की शुरुआत तेज हवाओं और रिमझिम फुहारों संग संभव, कितना गिरेगा पारा

राजधानी दिल्ली में भले ही अप्रैल का महीना सामान्य से गर्म रहा हो, लेकिन मई की शुरुआत नरम मौसम के साथ होती दिख रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक और दो मई को दिल्ली में अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से ही तेज धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप और तेज हो गई, लेकिन बीच-बीच में हल्के बादलों की आवाजाही बनी रही। हवा में नमी की मात्रा में भी इजाफा हुआ है। इसके चलते एक दिन पहले की तुलना में मौसम कम तपिश भरा रहा।

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम है। आर्द्रता का स्तर 59 से 26 फीसदी तक रहा। रविवार को सफदरजंग में आर्द्रता का स्तर 42 से 17 फीसदी तक रहा था। इससे सोमवार को नमी में हुई हल्की बढ़ोतरी को समझा जा सकता है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को हल्के बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने के आसार हैं। बुधवार के बाद मौसम में खासा बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आने के आसार हैं।

वहीं, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का औसत एक्सूआई 266 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है।

बिजली की मांग ने रिकॉर्ड तोड़ा

वहीं, दिल्ली में चढ़ते पारे के साथ बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम मांग 6015 मेगावाट तक पहुंची गई। अप्रैल माह में बिजली की मांग छह हजार मेगावाट की मांग तीन साल में पहली बार पहुंची है। हालांकि बिजली आपूर्ति कंपनियों का दावा है कि रिकॉर्ड मांग के बावजूद कुछ इलाकों को छोड़कर कहीं भी बिजली कटौती नहीं हुई।