Maharashtra Onion Trader Attacked in Gorakhpur Hotel Dispute Over Prices प्याज व्यापारी को होटल के बाहर बुलाकर पीटा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMaharashtra Onion Trader Attacked in Gorakhpur Hotel Dispute Over Prices

प्याज व्यापारी को होटल के बाहर बुलाकर पीटा

Gorakhpur News - गोरखपुर में एक प्याज व्यापारी योगेश संतोष सांडुके को राजस्थान होटल में बुलाकर मारपीट की गई। व्यापारी ने साहिद नाम के युवक को प्याज बेचने के लिए कमीशन पर सप्लाई किया था, लेकिन कीमत में गिरावट के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 29 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
प्याज व्यापारी को होटल के बाहर बुलाकर पीटा

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राजघाट थाना क्षेत्र के राजस्थान होटल में ठहरे महाराष्ट्र के एक प्याज के व्यापारी को होटल से बाहर बुला कर मारपीट का मामला सामने आया है। औरंगाबाद जिले के जुहुर तालुका कन्नड़ के रहने वाले योगेश संतोष सांडुके पुत्र संन्तोष सांडुके की तहरीर पर राजघाट पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक योगेश महाराष्ट्र के नासिक में प्याज का व्यापार करते हैं। उन्होंने बीते दिनों साहिद नाम के युवक को कमीशन पर प्याज बेचने के लिए सप्लाई किया था। लेकिन इसी दौरान प्याज की कीमत में गिरावट आ गई। जिसके बाद पैसों को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। आरोप है कि साहिद और उसके 2 साथी बाइक से राजस्थान होटल पर आए और व्यापारी गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।