छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की तिथि निर्धारित
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्रों में त्रुटियों को ठीक करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ निर्धारित की गई हैं। छात्रों को 6 मई तक...

अम्बेडकरनगर। अनुसूचित जाति/जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा निर्गत समय सारिणी के अनुसार तृतीय चरण में छात्रों द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटियों को पोर्टल पर ऑनलाइन सही कर समसस्त पाछित अभिलेखों को सलग्न कर पुन: शिक्षण संस्थान स्तर से अग्रसरण किए जाने के संबंध राज्य सरकार द्वारा तिथियों का निर्धारण किया गया है। ऑनलाइन आवेदन पत्रों की त्रुटियों को छह मई तक ठीक करने, 13 मई तक संस्था द्वारा पुन: अग्रसारित करन, 21 मई तक सही किए गए संदेहास्पद डाटा को एनआईसी की राज्य इकाई में निर्धारित बिन्दुओं पर परीक्षण किया जाना तदोपरान्त लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाना तथा 10 जून तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा अवशेष शुद्ध डाटा एवं संदेहास्पद डाटा लॉक करने का समय निर्धारित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।