Groom angry after seeing Swift instead of Scorpio held hostage whole night got free after paying 15 lakhs स्कॉर्पियो के बदले स्विफ्ट देख भड़का था दूल्हा, पूरी रात बना रहा बंधक, 15 लाख देने के बाद छूटी जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsGroom angry after seeing Swift instead of Scorpio held hostage whole night got free after paying 15 lakhs

स्कॉर्पियो के बदले स्विफ्ट देख भड़का था दूल्हा, पूरी रात बना रहा बंधक, 15 लाख देने के बाद छूटी जान

सहारनपुर में दूल्हे द्वारा दहेज में स्विफ्ट की जगह स्कॉर्पियो की मांग करने पर ग्रामीणों ने रविवार को बारात बंधक बना ली थी। बारात को छोड़ने के लिए देर रात तक चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों में 15 लाख रुपये में समझौता हुआ। जिसके बाद बारात बिना दुल्हन लौट गई।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, सहारनपुरMon, 28 April 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
स्कॉर्पियो के बदले स्विफ्ट देख भड़का था दूल्हा, पूरी रात बना रहा बंधक, 15 लाख देने के बाद छूटी जान

यूपी के सहारनपुर में दूल्हे द्वारा दहेज में कार की मांग करने पर ग्रामीणों ने रविवार को बारात बंधक बना ली थी। बारात को छोड़ने के लिए देर रात तक चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों में 15 लाख रुपये में समझौता हुआ। दुल्हन पक्ष ने धनराशि मिलने के बाद दूल्हा समेत बारात को छोड़ दिया। जिसके बाद बारात बिना दुल्हन लौट गई।

दरअसल हरिद्वार के ज्वालापुर से इमरान के बेटे सैफ की बारात उमाही के रहने वाले अफजाल के यहां आई थी। निकाह के दौरान दूल्हे ने दहेज में स्विफ्ट कार देख भड़क उठे। स्कॉर्पियो की मांग करते हुए निकाह करने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बारात को बंधक बना लिया। दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक हंगामा होता रहा। देर रात दोनों पक्षों में वर पक्ष द्वारा वधू पक्ष को सगाई व वैवाहिक कार्यक्रम में हुए खर्च के एवज में 15 लाख रुपए दिए जाने पर सहमति बनी। धनराशि देने के बाद बारात को छोड़ दिया गया।

थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह का कहना है कि उमाही में बारात को बंधक बनाए जाने का मामले की जानकारी मिली थी। जांच में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। ग्रामीणों द्वारा दोनों पक्षों में सुलहनामा करा दिया है। किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:रसगुल्ला खिलाकर बच्ची से रेप, 150 मेहमानों से पूछताछ के बाद आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:स्कॉर्पियो न मिलने पर दूल्हे ने निकाह से किया इनकार, बारात को बनाया बंधक
ये भी पढ़ें:...तो फिर गिरफ्तार ही क्यों किया? रामजी लाल के हमलावरों को रिहा करने पर अखिलेश

दहेज में कार न मिलने पर महिला की हत्या का आरोप, ससुराल वाले फरार

उधर, बदायूं में विवाहिता ने फंदा लगाकर घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जान दे दी। ससुराल वालों ने फंदे से शव उतारकर जमीन पर रख दिया और मायके वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, विवाहिता की मौत के बाद ससुराल वाले फरार हो गए हैं।