young man dragged woman by her hair beat her with kicks and punches हापुड़ में हैवानियत! युवक ने महिला को बालों पकड़कर घसीटा, लात-घूंसों से की पिटाई, वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsyoung man dragged woman by her hair beat her with kicks and punches

हापुड़ में हैवानियत! युवक ने महिला को बालों पकड़कर घसीटा, लात-घूंसों से की पिटाई, वीडियो वायरल

हापुड़ में एक सिरफिरे की शर्मनाक हरकत से हर कोई हैरान रह गया। सिरफिरे ने अचानक एक महिला पर बुरी तरह हमला करते हुए बाल खींचकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान घाट संचालक ने बचाने का प्रयास किया तो उसे भी धमकी दे दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 1 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
हापुड़ में हैवानियत! युवक ने महिला को बालों पकड़कर घसीटा, लात-घूंसों से की पिटाई, वीडियो वायरल

यूपी के हापुड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक सिरफिरे की शर्मनाक हरकत से हर कोई हैरान रह गया। सिरफिरे ने अचानक एक महिला पर बुरी तरह हमला करते हुए बाल खींचकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान घाट संचालक ने बचाने का प्रयास किया तो उसे भी धमकी दे दी। इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार ये मामला गढ़ गंगा खादर क्षेत्र के लठीरा कच्चे घाट का है। जहां एक सिरफिरा युवक एक महिला को बाल खींचते हुए जमीन पर गिराकर बेरहमी के साथ लात घूसों से मारपीट करने लगा। इस दौरान महिला के कपड़े अस्त व्यस्त होने के बाद भी आरोपी मारपीट करता रहा। महिला की चीख सुन गंगा घाट का संचालन कर रहे पूर्व पालिका सभासद डीपी निषाद मौके पर पहुंच गए और युवक को रोकने का प्रयास किया। इस पर भड़के आरोपी ने सभासद के साथ भी गाली गलौज शुरू कर दी। इसी बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया।

हालांकि हिन्दुस्तान उक्त वीडियो की कोई भी पुष्टि नहीं करता है। धमकी मिलने से भयभीत घाट संचालक डीपी निषाद ने कोतवाली में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि मामला जनपद अमरोहा के गांव फरीदपुर एतमाली से जुड़ा हुआ है, जिसमें पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी पूरन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:नमो भारत ने पकड़ी रफ्तार, मेरठ तक दौड़ी; कुछ मिनटों में पूरा होगा 82 किमी का सफर
ये भी पढ़ें:मैंने चुनौती के साथ फेरे ले लिए, उपराष्ट्रपति की बातें सुनकर योगी भी न पाए हंसी

संभल में दो पक्षों के बीच मारपीट, गोलीबारी में एक की मौत

उधर, संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भीकनपुर में 30 अप्रैल की सुबह चकरोड को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्रीशचंद्र ने बताया कि बुधवार की सुबह थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीकनपुर में सुभाष यादव और साहब सिंह यादव (50) के बीच चकरोड को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई। इस घटना में गोली लगने से घायल साहब सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई।