SP Protests Against Threats to MP Ramji Lal Suman Calls for Action on Increasing Incidents in UP कानून व्यवस्था के सवाल पर गरजे सपाई, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSP Protests Against Threats to MP Ramji Lal Suman Calls for Action on Increasing Incidents in UP

कानून व्यवस्था के सवाल पर गरजे सपाई, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Basti News - बस्ती में सपा के सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। सांसद रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा धमकाने और उत्तर प्रदेश में बढ़ते उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ राष्ट्रपति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 2 May 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
कानून व्यवस्था के सवाल पर गरजे सपाई, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बस्ती। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा दी जा रही धमकी, आवास व काफिले पर हमला, उत्तर प्रदेश में पीडीए समाज के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओें को देखते हुये संविधान और लोकतंत्र की भावना के अनुरूप निर्णय लिया जाए। इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार के विरोध में खूब नारे लगे। ज्ञापन देने के बाद सपा जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला लोकतंत्र और दलितों की अस्मिता पर हमला है।

इससे प्रदेश सरकार की दलित विरोधी मानसिकता उजागर हो गयी है। प्रदेश में आए दिन हत्या, लूट, छिनैती की घटनाएं बढ़ रही हैं। यूपी में कानून का राज खतरे में हैं, ऐसे में राष्ट्रपति स्वतः संज्ञान ले जिससे संविधान और कानून का राज बना रहे। इस दौरान पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक राजेन्द्र चौधरी, राजाराम यादव, दयाशंकर मिश्र, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, मो. सलीम, राजेन्द्र चौधरी, रन बहादुर यादव, धीरसेन निषाद, चन्द्रप्रकाश चौधरी, अरविन्द सोनकर, समीर चौधरी, गुलाम गौस, गीता भारती, इन्द्रावती आदि गुलाब सोनकर के साथ काफी संख्या में सपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।