शिक्षकों ने पहलगाम में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
Sonbhadra News - दुद्धी के शिक्षकों ने कैंडिल मार्च निकालकर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने हमले के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया और...
दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक संसाधन केन्द्र के शिक्षकों ने गुरुवार की देर शाम कैंडिल मार्च निकालकर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पहलगाम के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। दुद्धी ब्लॉक संसाधन केंद्र से कैंडल मार्च कस्बे में निकाल कर तहसील तिराहे से होते हुए शिवाजी तालाब पर आकर सभा में तब्दील हो गया। सभी शिक्षकों ने कैंडल जलाकर पहलगाम हमले में मारे गए भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रख उन्हें याद किया गया। आतंकियों के घिनौनी करतूत को लेकर विरोध प्रकट किया। शिक्षक नीरज कन्नौजिया ने कहा कि यह घटना आतंकियों के कायरता को दर्शाता है।
शिक्षक शैलेश मोहन ने कहा कि पहलगाम में 24 निहत्थे पर्यटको की बड़ी निर्देयता के साथ हत्या कर दी गई जो क्षम्य नहीं है। भारत उनको मुंह तोड़ जवाब देगा। इस मौके पर अवधेश कन्नौजिया, मनोज यादव, मनोज जायसवाल, ऋषि नारायण यादव,बृजेश, राम कुंवर, अबिनाश कुमार, अरुण राय, अखिलेश चंद कुशवाहा, बिहारी लाल, प्रवीण द्विवेदी, राजेश झा, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।