दो बैंक के शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध तहरीर देने का निर्देश
Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए बैंकर्स के साथ बैठक की। उन्होंने दो बैंकों के शाखा प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया, जिन्होंने बिना कारण आवेदन निरस्त किए। बैठक...
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को उद्यमियों की समस्याओं के संबंध में सम्राट उदयन सभागार में बैंकर्स के साथ बैठक की। इस दौरान बगैर ठोस कारण के उद्यमियों के आवेदन निरस्त करने वाले दो बैंकों के शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध तहरीर देने का निर्देश दिया। डीएम ने बैंक ऑफ बड़ौदा मंझनपुर में 35 आवेदन लम्बित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एसबीआई करारी के आवेदनों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि 37 आवेदन पत्र लम्बित हैं। इसमें मत्स्य विभाग का एक एवं उद्यान विभाग के दो शेष मुख्यमंत्री युवा रोजगार के लम्बित थे।
इसमें सात का लोन स्वीकृत कर दिया गया है। कुछ पत्रावलियों में कागजातों की कमी थी, जिसे पूरा कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैंकरों से कहा कि कोई भी बैंक आवेदन को बिना जानकारी दिये निरस्त नही करेंगा। यदि पत्रावालियां में कोई भी कमी हो तो सम्बन्धित आवेदक, जीएमडीआईसी एवं सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर उन कमियों को पूरा करते हुए उनको लोन जारी करेगा। डीएम ने बैंक ऑफ बड़ौदा कनैली एवं बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधकों द्वारा ज्यादा आवेदन बिना किसी ठोस कारण के निरस्त किए जाने व आवेदन लम्बित पाए जाने पर उनके खिलाफ तहरीर देने का निर्देश जीएमडीआईसी को दिया। बैठक में सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।