नए अवतार में एंट्री करने जा रही जीप कंपास, डिजाइन से उठ गया पर्दा; जानिए कितनी बदलेगी SUV
जीप अपनी पॉपुलर एसयूवी कंपास के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जीप कंपास फेसलिफ्ट (Jeep Compass Facelift) को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

जीप अपनी पॉपुलर एसयूवी कंपास के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि जीप कंपास फेसलिफ्ट (Jeep Compass Facelift) को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब ग्लोबल डेब्यू के लिए शेड्यूल की गई प्रोडक्शन-स्पेक नई कंपास की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं जिससे अपकमिंग एसयूवी का पूरा लुक सामने आ गया है। आइए 2025 नेक्स्ट-जेनरेशन जीप कंपास के डिटेल्स पर नजर डालते हैं।
कुछ ऐसी है डिजाइन
एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो नया मॉडल बिल्कुल कंपास जैसा दिखता है और यह आउटगोइंग डिजाइन का ही एक नया वर्जन लगता है। एसयूवी में आगे की तरफ एलईडी हेडलैंप का नया सेट स्लीक है जिसे ब्रांड के सिग्नेचर सेवन-स्लॉट ग्रिल के साथ जोड़ा गया है। ग्रिल पर पतली लाइटिंग स्ट्रिप्स भी दी गई है। वहीं, फ्रंट बंपर चंकी दिखाई देता है जिसमें फॉग लैंप लगे हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Jeep Compass
₹ 18.99 - 32.41 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
लुक बना देगी दीवाना
एसयूवी के चारों ओर भारी क्लैडिंग के साथ चौकोर व्हील आर्च इसे SUV जैसा लुक देते हैं। इसके अलावा, एसयूवी में मजबूत शोल्डर लाइन और रूफ रेल्स भी हैं। जबकि पीछे की ओर नई LED टेल लाइट्स को ग्लोइंग जीप लोगो के साथ कनेक्टेड ट्रीटमेंट मिलता है। कुल मिलाकर फ्रंट और रियर ओवरहैंग आउटगोइंग मॉडल की तुलना में छोटे लगते हैं।
धांसू फीचर्स से लैस होगी एसयूवी
एसयूवी में केबिन के अंदर डैशबोर्ड लेआउट पूरी तरह से नया है। ग्राहकों को एसयूवी में एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टोरेज कम्पार्टमेंट के साथ सेंटर कंसोल, एक रोटरी डायल के साथ-साथ एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ देख सकते हैं। इसके अलावा, केबिन में ग्राहक डैशबोर्ड पर प्रीमियम मटीरियल के इस्तेमाल को भी देख सकते हैं।
भारत कब आएगी एसयूवी
अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसकी ज्यादा जानकारी गुप्त रखी गई है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, एसयूवी में ग्राहकों को पावरट्रेन के कई ऑप्शन मिल सकते हैं। हालांकि, नई जीप कंपास जल्द भारत में नहीं आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।