hyundai creta became the best selling car in the country for the second consecutive month लगातार दूसरे महीने भी देश में सबसे ज्यादा बिकी ये कार, अकेले 70% मार्केट पर किया कब्जा; जानिए कीमत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta became the best selling car in the country for the second consecutive month

लगातार दूसरे महीने भी देश में सबसे ज्यादा बिकी ये कार, अकेले 70% मार्केट पर किया कब्जा; जानिए कीमत

हुंडई क्रेटा का जादू ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बता दें कि लगातार दूसरे महीने हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
लगातार दूसरे महीने भी देश में सबसे ज्यादा बिकी ये कार, अकेले 70% मार्केट पर किया कब्जा; जानिए कीमत

हुंडई क्रेटा का जादू ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बता दें कि लगातार दूसरे महीने हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। हुंडई क्रेटा ने बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में कुल 17,016 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान सालाना आधार पर हुंडई क्रेटा की बिक्री में 10.20 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। इसके अलावा, हुंडई क्रेटा ने जनवरी से अप्रैल, 2025 के दौरान रिकार्ड 69,914 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। बता दें कि बीते महीने हुंडई की कुल कार बिक्री में अकेले क्रेटा की हिस्सेदारी 70.90 पर्सेंट रही। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

धांसू फीचर्स से लैस है एसयूवी

हुंडई क्रेटा के केबिन में एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Hyundai Creta

Hyundai Creta

₹ 11.11 - 20.42 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:करीब 600 km रेंज वाली इस टाटा ईवी पर आया ₹1.70 लाख का डिस्काउंट, जानिए कीमत

70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

बता दें कि कंपनी ने कार में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा के साथ लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

कुछ ऐसा है हुंडई क्रेटा का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो एसयूवी में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.50 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।