करीब 600 km रेंज वाली इस टाटा ईवी पर आया ₹1.70 लाख का डिस्काउंट, अब खरीदने की मचेगी लूट!
टाटा मोटर्स मई, 2025 के दौरान अपने कई इलेक्ट्रिक मॉडल पर बंपर छूट दे रही है। इसी क्रम में टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV) के MY2024 मॉडल पर भी ग्राहकों को लाखों रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

टाटा मोटर्स मई, 2025 के दौरान अपने कई इलेक्ट्रिक मॉडल पर बंपर छूट दे रही है। इसी क्रम में टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV) के MY2024 मॉडल पर भी ग्राहकों को 1.70 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, इस ऑफर में 90,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के अलावा 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज/स्क्रैपेज ऑफर और 50,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस शामिल है। आइए जानते हैं टाटा कर्व ईवी के फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।
धांसू हैं कर्व ईवी के फीचर्स
टाटा कर्व ईवी के केबिन में ग्राहकों को 12.3-इंच की टचस्क्रीन, 12.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के तौर पर कार में 6-एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
500 किमी से ज्यादा मिलता है रेंज
दूसरी और पावरट्रेन के तौर पर टाटा कर्व ईवी में 2 बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि 45 kWh बैटरी पैक के साथ फुल चार्ज पर कार 502 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। जबकि 55 kWh बैटरी पैक वाला वैरिएंट फुल चार्ज पर 585 किलोमीटर बिना रुके दौड़ने का दावा करती है। टाटा कर्व ईवी ग्राहकों के लिए 5 कलर ऑप्शन में मौजूद है। भारतीय मार्केट में टाटा कर्व ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 22.24 लाख रुपये तक जाती है।
डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।