घायलावस्था में मिले युवक की उपचार के दौरान मौत, हत्या का आरोप
Deoria News - सुरौली क्षेत्र में एक युवक संदीप (30) की मौत के बाद उसके परिजनों ने रुपये के लेन-देन में हत्या का आरोप लगाया है। संदीप ने अपने दोस्त से बकाया रुपये मांगने के लिए फोन किया था। बाद में वह घायल अवस्था...

सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के देवरिया-पकड़ी बरांव रोड पर हरैया स्थित एक स्कूल के समीप घायलावस्था में मंगलवार को मिले युवक की उपचार के दौरान बुधवार की शाम बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन रुपये के लेनदेन में हत्या का आरोप लगा रहे हैं। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। देवरिया शहर के देवरिया रामनाथ निवासी संदीप (30)पुत्र स्व.राजकुमार राजभर दोस्त के साथ कभी ट्रक तो कभी कंबाइन मशीन पर काम करता था। परिजनों का आरोप है कि संदीप का दोस्त अब देवरिया रामनाथ से अपना किराये का कमरा छोड़कर सुरौली थाना क्षेत्र के हरैया में कमरा लेकर वहीं पर कंबाइन चलाने का कार्य करता है।
उसी कंबाइन पर संदीप भी काम करता था। मंगलवार को तीन बजे संदीप अपना बकाया रुपया मांगने के लिए फोन पर दोस्त से बात कर किए और परिजनों से बकाया लेने के लिए हरैया जाने की बात कह कर घर से निकले। रात आठ बजे हरैया स्थित एक स्कूल के समीप पकड़ी-बरांव रोड पर वह घायलावस्था में मिले। परिजन उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। बुधवार की देर शाम इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि रुपये के लेनदेन में संदीप की हत्या हुई है। मां सरोज देवी, पत्नी बबीता देवी मौत की सूचना आते ही दहाड़ मारकर रोने लगी। पत्नी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। वहां छोटे भाई वीरू का भी रोते-रोते बुरा हाल हो गया था। संदीप को एक बेटी अनन्या व एक बेटा आदित्य है। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर गुरुवार की दोपहर संदीप के घर आरोपी बताए जा रहे युवक की पत्नी पहुंची तो संदीप के परिजनों ने विरोध किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।