bees attacked bride and groom ran away to save their lives wedding party also looked for hiding place In Bijnor शादी के पंडाल में मची चीख-पुकार, जान बचाकर भागे दूल्हा-दुल्हन, बारातियों ने भी ढूंढी छिपने की जगह, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbees attacked bride and groom ran away to save their lives wedding party also looked for hiding place In Bijnor

शादी के पंडाल में मची चीख-पुकार, जान बचाकर भागे दूल्हा-दुल्हन, बारातियों ने भी ढूंढी छिपने की जगह

बिजनौर में आयोजित एक शादी समारोह में अचानक चीख-पुकार मच गई। पंडाल के नीचे खाना खा रहे बारातियों ने भी प्लेटें फेंक दीं और छिपने की जगह ढूंढने लगे। मंडप के नीचे बैठे दूल्हा-दुल्हन भी जान बचाकर भाग खड़े हुए।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 1 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
शादी के पंडाल में मची चीख-पुकार, जान बचाकर भागे दूल्हा-दुल्हन, बारातियों ने भी ढूंढी छिपने की जगह

यूपी के बिजनौर में आयोजित एक शादी समारोह में अचानक चीख-पुकार मच गई। पंडाल के नीचे खाना खा रहे बारातियों ने भी प्लेटें फेंक दीं और छिपने की जगह ढूंढने लगे। मंडप के नीचे बैठे दूल्हा-दुल्हन भी जान बचाकर भाग खड़े हुए। दरअसल मधुमक्खियों ने बारातियों और जनातियों पर हमला बोल दिया था। जिसके चलते सभी इधर-उधर भागने लगे। कई घंटों तक लोग में दुबके रहे, बाद में धुआं आदि करके मधुमक्खियों को भगाया गया। आग जला धुआं फैलाकर किसी प्रकार दूल्हे-दुल्हन की जल्दबाजी में शादी संपन्न कराई गई।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव गंगोड़ा जट से क्षेत्र के गांव सेलपुरा-बमनोला में लोकेंद्र सिंह की बेटी की बारात आई थी। आरोप है कि इसी दौरान किसी सिरफिरे ने पंडाल के पास ही नीम के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के विशाल छत्ते में पत्थर मार दिया, जिससे मधुमक्खियों ने पंडाल में खाना खा रहे बारातियों और घरातियों पर हमला कर दिया।

कई घंटों तक मधुमक्खियों का पंडाल पर कब्जा

मधुमक्खियों के अचानक हुए हमले से खाना खा रहे लोग खाने की प्लेटे फेंककर भाग खड़े हुए। करीब 3 घंटे तक घराती एवं बराती आसपास के घरों में दुबके रहे। कई लोग खेतो के रास्ते भाग निकले, शादी में शामिल होने आये अनेक लोगों को मधुमक्खियों ने काट भी लिया। घंटो तक पंडाल और आसपास का इलाका मधुमक्खियों के कब्जे में रहा। जगह जगह लोगो ने मधुमक्खियों को भगाने के लिये धुआं भी किया।

जल्दी-जल्दी मंत्र पढ़ कर सम्पन्न कराई शादी

काफी देर बाद में जब मधुमक्खियों का गुस्सा शांत हुआ तो किसी तरह दूल्हे को कार में शीशे बंद कर बैठाकर बिना बैंड बाजे और मेहमानों ने चढ़त की औपचारिकता निभाई। जल्दबाजी में जैसे-तैसे जयमाला और बंद मकान में फेरों की रस्म पूरी की गई। विवाह संस्कार कराने वाले पंडित जी ने भी मधुमक्खियों के चक्कर में जल्दी-जल्दी मंत्र पढ़ कर शादी सम्पन्न कराई।