ईडी के डर से रात भर घर ही नहीं लौटे प्रणव अंसल, कई दस्तावेज जब्त
Lucknow News - प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंसल प्रॉपर्टीज़ के लखनऊ, गाजियाबाद और दिल्ली ठिकानों पर कार्रवाई जारी रखी। कई सम्पत्तियों के दस्तावेज जब्त किए गए। प्रवर्तन निदेशालय ने अंसल समूह के अधिकारियों से पूछताछ...

दूसरे दिन भी असंल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी रही दिल्ली और लखनऊ में कई दस्तावेज जब्त किए गए लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंसल प्रॉपर्टीज़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के लखनऊ, गाजियाबाद और दिल्ली के ठिकानों पर गुरुवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। लखनऊ और दिल्ली में ठिकानों से कई सम्पत्तियों के दस्तावेज जब्त किए गए। वहीं ईडी के डर से डायरेक्टर प्रणव अंसल बुधवार पूरी रात घर नहीं लौटे। ईडी अफसरों का कहना है कि गुरुवार सुबह उनका मोबाइल भी बंद मिला। ईडी ने बुधवार को अंसल समूह के नौ ठिकानों पर छापे मारे थे। असंल पर निवेशकों से वसूली गई 600 करोड़ रुपये से अधिक की रकम विभिन्न परियोजनाओं से दूसरी जगह पर स्थानान्तरित की गई है।
इस मामले की जांच कर रही ईडी ने असंल की कई कारगुजारियां पता करने के लिए दस्तावेज खंगाले। इनसे जुड़े कई सवाल कार्यालयों में मौजूद अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों से पूछे गए लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। दिल्ली में कंपनी के सीए समेत चार लोगों से कई घंटे पूछताछ की गई। इन लोगों के सामने कई फाइलें भी रखी गईं लेकिन सीए ठीक से जवाब नहीं दे सके। ईडी अफसरों के मुताबिक दिल्ली स्थित प्रणव अंसल के घर पर जब ईडी पहुंची तो इसकी भनक उसे लग गई। इस पर वह घर ही नहीं लौटा। ईडी ने मोबाइल मिलाया तो उसने शाम को पहुंचने की बात कही लेकिन वह रात भर नहीं लौटा। लखनऊ में कई फाइलों में मिली गड़बड़ियां ईडी का दावा है कि लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी अंसल के कार्यालय में कई फाइलें मिली। इसमें काफी गड़बड़ियां पाई जिस पर ईडी ने सवाल-जवाब किए लेकिन अंसल के अधिकारी व कर्मचारी ईडी को अपने जवाब से संतुष्ट नहीं कर सके। अंसल के अधिकारी यह कहकर बचते रहे कि सब कुछ दिल्ली आफिस से ही तय होता था। अंसल पर 115 से अधिक एफआईआर दर्ज है। ईडी सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को भी कार्रवाई जारी है। कई फाइलों को जब्त किया गया है। इस बारे में कुछ और तथ्य जुटाए जा रहे है। अंसल के मुख्य डायरेक्टर अभी तक सामने नहीं आए हैं, जिस वजह से कई सवालों का जवाब नहीं मिल सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।