खेल::साइकिल व्यापार मंडल ने डालीगंज मार्केट को हराया
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। राजाजीपुरम क्रिकेट ग्राउंड पर लखनऊ व्यापार मंडल क्रिकेट चैम्पियन टूर्नामेंट में

लखनऊ, संवाददाता। राजाजीपुरम क्रिकेट ग्राउंड पर लखनऊ व्यापार मंडल क्रिकेट चैम्पियन टूर्नामेंट में लखनऊ साइकिल व्यापार ने सात विकेट से जीत दर्ज की। बुधवार देर रात तक चले मुकाबले में लखनऊ साइकिल व्यापार ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डालीगंज मार्केट की टीम ने 15 ओवर के खेल में छह विकेट खोकर 81 रन बनाए। मुदित ने सबसे ज्यादा 22 रन जोड़े। लखनऊ साइकिल व्यापार टीम से अमीन, रेहान और कुशाग्र चावला ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में लखनऊ साइकिल व्यापार ने 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए।
तजेंदर पाल नाबाद 39 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।