राष्ट्रीय शैक्षिक कॉन्क्लेव में कुविवि के आईटीईपी कार्यक्रम की सराहना
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 28-29 अप्रैल 2025 को 'ट्रांसफॉर्मिंग टीचर एजुकेशन टुवर्ड्स विकसित भारत 2047' विषय पर एनसीटीई द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव आयोजित हुआ। कुमाऊं विश्वविद्यालय के...

नैनीताल, संवाददाता। कुरुक्षेत्र विवि हरियाणा में 28-29 अप्रैल 2025 को ‘ट्रांसफॉर्मिंग टीचर एजुकेशन टुवर्ड्स विकसित भारत 2047 विषय पर एनसीटीई की ओर से उत्तरीय क्षेत्र के 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षाविदों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव आयोजित हुआ। कॉन्क्लेव में कुमाऊं विवि से शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी व विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक उप्रेती ने हिस्सा लिया। उन्होंने विवि में संचालित चार वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड आईटीईपी कार्यक्रम की प्रगति एवं सफल संचालन की जानकारी दी। यह पाठ्यक्रम स्ववित्त पोषित आधार पर संचालित भारत का अकेला आईटीईपी प्रोग्राम है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है।
आईटीईपी का प्रीपेटरी स्तर प्राथमिक शिक्षा के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहा है, जिससे उत्तराखंड के राजकीय विद्यालयों को लाभ होगा। इस अवसर पर कुमाऊं विवि की ओर से प्रकाशित ‘दीक्षा पत्रिका को नई शिक्षा नीति के अनुरूप नवाचारपूर्ण बताते हुए सराहा गया। एनसीटीई की ओर से आगामी सत्र से योग, कला, संस्कृत व शारीरिक शिक्षा आधारित आईटीईपी कार्यक्रम प्रारंभ करने की योजना है, जिनके सफल क्रियान्वयन के लिए कुमाऊं विवि के अनुभवों से लाभ उठाने का आश्वासन दिया गया। कॉन्क्लेव का उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं समापन राज्य के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने किया। एनसीटीई अध्यक्ष प्रो. पंकज अरोरा, सदस्य सचिव अभिलाषा झा मिश्रा, हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद अध्यक्ष प्रो. कैलाश चंद्र शर्मा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेव समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं 400 से अधिक शिक्षक इसमें शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।