आज तक होंगे एडवांस के लिए आवेदन
Agra News - -जेईई-मेन में सफल हुए छात्रों के लिए आवेदन का मौका -दो मई को आधी

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। देशभर के आईआईटी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार को पूर्ण हो जाएगी। जेईई मेन में सफल हुए छात्रों को एडवांस के लिए आवेदन का मौका दो मई तक दिया गया है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। जेईई एडवांस की परीक्षा 18 मई को करायी जाएगी। बता दें कि इस बार जेईई एडवांस का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर द्वारा किया जाएगा। जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया दो मई तक चलेगी। आवेदन के बाद पांच मई तक शुल्क का भुगतान कर पाएंगे।
प्रवेश पत्र 11 मई को जारी किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 18 मई को किया जाएगा। जेईई एडवांस परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2000 के बाद होना जरूरी है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। जेईई एडवांस 2025 में महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 16 सौ रुपये है। जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 3,200 रुपये का भुगतान करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।